Big Opportunities WWE Shouldn't Miss: ट्रिपल एच (Triple H) के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिल रही है। द गेम प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए कई अच्छे फैसले ले चुके हैं। हालांकि, इस दौरान दिग्गज से गलतियां भी हो चुकी हैं और उन्होंने कुछ मौके भी गंवा दिए थे।देखा जाए तो WWE के पास आने वाले समय में कुछ बेहतरीन चीज़ें कराने का मौका है। कंपनी को ये मौके गंवाने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 धमाकेदार चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें कराने का मौका WWE को आने वाले समय में बिल्कुल भी नहीं गंवाना चाहिए।3- फिन बैलर को जजमेंट डे लीडर के रूप में WWE में मेन इवेंट स्टार बनाने का मौका View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को धोखा देते हुए उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने का कारण बने थे। बता दें, डेमियन के साथ-साथ रिया रिप्ली भी जजमेंट डे से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, बैलर इस फैक्शन के नए लीडर बनने के साथ ही काफी सुर्खियों में आ चुके हैं।देखा जाए तो फिन ना केवल बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं बल्कि उनका कैरेक्टर और माइक स्किल्स भी काफी शानदार है। यही कारण है कि कंपनी को उन्हें जजमेंट डे लीडर के रूप में बड़ा पुश देते हुए मेन इवेंट स्टार बना देना चाहिए। याद दिला दें, फिन बैलर को साल 2016 में इंजरी की वजह से एक दिन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है।2- WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच कराने का मौका नहीं गंवाना चाहिएWWE फैंस काफी समय से गुंथर का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच कराने की मांग कर रहे हैं। रिंग जनरल भी यह ड्रीम मुकाबला लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। देखा जाए तो गुंथर मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं और उनका ब्रॉक के खिलाफ मैच कराने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा।यही कारण है कि कंपनी को जल्द-से-जल्द बीस्ट की वापसी कराते हुए उनका इम्पीरियम लीडर के खिलाफ टाइटल फिउड सेटअप कर देना चाहिए। यह बात तो पक्की है कि गुंथर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ राइवलरी में आने से काफी फायदा होगा। यही नहीं, इससे रिंग जनरल का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन भी यादगार बन जाएगा।1- WWE दिग्गज द रॉक की Survivor Series WarGames मैच के लिए जरूर वापसी करानी चाहिए रोमन रेंस की SummerSlam 2024 के जरिए WWE में वापसी हो चुकी है। देखा जाए तो रोमन द्वारा पुराने ब्लडलाइन मेंबर्स का रीयूनियन कराने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल Survivor Series में नए और पुराने ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच कराने का प्लान है।देखा जाए तो द रॉक भी WWE टीवी पर ब्लडलाइन जॉइन कर चुके हैं। यही कारण है कि उनके बिना ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच WarGames मैच कराना सही नहीं रहेगा। अगर रॉक इस मैच में रेसलर के रूप में हिस्सा नहीं ले सकते हैं तो उन्हें मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभानी चाहिए।