Times Roman Reigns Return & Attacked Superstars: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हालिया रॉ (Raw) एपिसोड के मेन इवेंट में हो रहे स्टील केज मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने इसके दौरान सैथ रॉलिंस और सीएम पंक पर भी हमला किया। यह पहला मौका नहीं है, जब रोमन ने वापसी के बाद सामने खड़े विरोधियों की हालत बिगाड़ी है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बेहद शानदार मौके बताने वाले हैं जब रोमन रेंस ने WWE में चौंकाने वाली वापसी करते हुए अन्य सुपरस्टार्स की हालत बिगाड़ दी।
#3 WWE SummerSlam 2020 में रोमन रेंस ने चैंपियंस की हालत खराब कर दी थी
रोमन रेंस को लेकर WWE ने 3 अप्रैल 2020 को यह जानकारी दी कि उन्होंने कोविड और अपनी ल्यूकीमिया बीमारी के प्रभावों से खुद को बचाने के लिए कुछ समय के लिए टीवी से दूरी बनाई है। इसके चलते WrestleMania 36 में उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को चैलेंज किया था, और मैच जीता था। ब्रॉन SummerSlam 2020 में अपना टाइटल ब्रे वायट के खिलाफ हार गए। उसके बाद रोमन ने वापसी करते हुए स्ट्रोमैन और वायट की हालत खराब कर दी थी।
#2 रोमन रेंस की वापसी WWE SummerSlam 2024 में देखकर फैंस खुशी से झूम उठे थे
रोमन रेंस WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को 1316 दिनों बाद कोडी रोड्स के हाथों हार गए थे। उसके बाद रोमन ने टीवी से दूरी बना ली। इस बीच सोलो सिकोआ ने रेंस के द ब्लडलाइन ग्रुप की कमान संभाल ली थी। वह SummerSlam 2024 में ब्लडलाइन रूल्स मैच के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से टाइटल जीतने का प्रयास कर रहे थे। उसी बीच रोमन रेंस का थीम सॉन्ग बजा था। इसको सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे थे। रोमन ने वापसी करने पर सोलो की जमकर पिटाई की, और उन्हें सुपरमैन पंच तथा स्पीयर देकर मैच जीतने में नाकाम बना दिया।
#1 WWE Raw के 10 मार्च 2025 को हुए एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी करके सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की हालत बिगाड़ दी
रोमन रेंस को इस साल हुए Royal Rumble मैच से सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था। उसी समय सैथ रॉलिंस भी मैच से बाहर हो गए थे। रॉलिंस इस पल से नाराज हो गए और उन्होंने रोमन पर अटैक करते हुए डबल स्टॉम्प के साथ और जबरदस्त हमला कर दिया। इसके चलते रोमन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए थे। 21 मार्च को SmackDown में उनकी वापसी की घोषणा हो चुकी थी। रोमन रेंस उससे पहले हालिया Raw एपिसोड के मेन इवेंट में नजर आए। असली ट्राइबल चीफ ने नजर आते ही रॉलिंस और पंक की जमकर धुनाई कर दी। इससे यह स्टोरी मजेदार हो चली है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।