Wrestlers Lita Dated: लीटा (Lita) WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा रही थीं। लीटा ने मौजूदा समय में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है। बता दें, उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था। लीटा अपने करियर के दौरान निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं और उनका कई रेसलर्स के साथ नाम जुड़ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि खूबसूरत WWE स्टार लीटा के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं।
3- WWE दिग्गज सीएम पंक को डेट कर चुकी हैं लीटा
सीएम पंक मौजूदा समय में एजे ली के साथ शादीशुदा हैं। हालांकि, एक वक्त पंक WWE में लीटा के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने 2009 में लीटा को डेट करना शुरू किया था। इन दोनों WWE दिग्गजों का रिलेशनशिप ज्यादा समय तक जारी नहीं रह पाया था और 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके दो सालों बाद सीएम पंक और लीटा कपल के रूप में एक बार फिर साथ आ गए। पंक और लीटा ने Hall of Fame 2013 सेरेमनी भी साथ अटैंड किया था। हालांकि, 2013 में ही ये दोनों एक बार फिर अलग हो गए थे।
2- लीटा के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं WWE दिग्गज मैट हार्डी
लीटा और मैट हार्डी WWE में 2000 के दशक में लोकप्रिय कपल हुआ करते थे। मैट और लीटा की रिलेशनशिप में आगे चलकर काफी ड्रामा देखने को मिला था और साल 2005 में ये दोनों आखिरकार अलग हो गए थे। बता दें, WWE ने इन दोनों दिग्गजों की रियल लाइफ रिलेशनशिप का ऑन-स्क्रीन स्टोरीलाइन में भी इस्तेमाल किया था। यही वजह है कि दो दशक बीतने के बाद भी फैंस के मन में लीटा और मैट हार्डी के रिलेशनशिप की यादें ताजा हैं। बता दें, मैट मौजूदा समय में अपने भाई जैफ हार्डी के साथ TNA का हिस्सा हैं। ये दोनों भाई अगले हफ्ते NXT में वापसी करके नो क्वार्टर कैच क्रू के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।
1- लीटा और ऐज के रिलेशनशिप ने WWE में नया विवाद खड़ा कर दिया था
लीटा ने WWE में मैट हार्डी के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए 2005 में ऐज को डेट करना शुरू कर दिया था। जब इसका खुलासा हुआ तो हंगामा खड़ा हो गया था। इस वजह से ऐसी परिस्थितियां पैदा हुई जिस वजह से मैट को रिलीज कर दिया गया था। हालांकि, फैंस ने हार्डी को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करना शुरू कर दिया था और आखिरकार WWE को उन्हें कंपनी में वापसी लेकर आना पड़ा था। यही नहीं, कंपनी ने इसके बाद ऑन-स्क्रीन लीटा, मैट हार्डी और ऐज का लव ट्रांयगल स्टोरीलाइन शुरू कर दिया था। बता दें, लीटा-ऐज ज्यादा लंबे समय तक रिलेशनशिप में नहीं रहे थे और ये दोनों 2006 में अलग हो गए थे।