Stars Interfere Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इस शो मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिलेंगे। इनपर मुख्य रूप से फैंस की नज़र है। मैच में बवाल मच सकता है, क्योंकि काफी टैलेंटेड रेसलर्स हिस्सा लेने वाले हैं। पिछले कुछ Elimination Chamber में देखा गया है कि कुछ स्टार्स का दखल होता है और इससे नतीजे पर फर्क पड़ता है। इस साल भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Elimination Chamber मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं।
3- विमेंस Elimination Chamber मैच में WWE स्टार राकेल रॉड्रिगेज़ दखल दे सकती हैं
विमेंस Elimination Chamber मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मुकाबले की विजेता को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली से WrestleMania में लड़ने का मौका मिलेगा। इस मैच में लिव मॉर्गन मौजूद हैं और उन्हें जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालिया Raw में लिव और उनकी पार्टनर रकेल रॉड्रिगेज़ ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का दखल हुआ। अंत में लिव धराशाई थीं लेकिन राकेल ने चीजों को संभाला और जीत अपने नाम की। अब राकेल अपना खतरनाक अंदाज Elimination Chamber मैच में भी दिखा सकती हैं। वो दखल देकर केज के अंदर आ सकती हैं और लिव मॉर्गन को जीत दिला सकती हैं। इस तरह का एंगल फैंस का उत्साह दोगुना कर सकता है।
2- WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस को मिल सकता है निकी क्रॉस का साथ
एलेक्सा ब्लिस पहले ब्रे वायट के साथ काम करती हैं। अब उनके भाई बो डैलस उर्फ अंकल हाउडी Wyatt Sick6 फैक्शन के लीडर हैं। इस ग्रुप में पांच सदस्य हैं और एक सदस्य की कमी थी। फैंस कयास लगा रहे थे कि एलेक्सा ब्लिस वो स्टार होंगी। ब्लिस ने विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा दो साल बाद वापसी की। SmackDown के एक एपिसोड के दौरान एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट में Wyatt Sick6 का लोगो नज़र आया था।
WWE ने इसके द्वारा संकेत दे दिए हैं कि एलेक्सा ब्लिस इस खतरनाक ग्रुप में जुड़ सकती हैं। इस एंगल की शुरुआत विमेंस Elimination Chamber मैच से की जा सकती है। मौजूदा समय में Wyatt Sick6 की एकमात्र विमेंस रेसलर निकी क्रॉस का दखल देखने को मिल सकता है। वो मैच में आकर एलेक्सा ब्लिस को जीत दिलाने में मदद कर सकती हैं। इस तरह से निकी और ब्लिस का भी रीयूनियन हो सकता है।
1- Elimination Chamber मैच में दखल दे सकते हैं WWE दिग्गज रोमन रेंस
मेंस Elimination Chamber मैच के लिए फैंस उत्साहित हैं, क्योंकि बड़े-बड़े रेसलर्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का चांस मिलेगा। इस मुकाबले में जॉन सीना, लोगन पॉल, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर मौजूद हैं। यह मुकाबला धमाकेदार रह सकता है लेकिन रोमन रेंस के दखल के चांस बहुत ज्यादा महसूस हो रहे हैं।
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक इस मैच का हिस्सा हैं और दोनों से ही रोमन को बदला लेना है। इसी वजह से असली ट्राइबल चीफ मेंस Elimination Chamber मैच में दखल दे सकते हैं। वो आकर सीएम पंक से Royal Rumble मुकाबले से एलिमिनेट किए जाने का बदला ले सकते हैं। इसके साथ ही वो सैथ रॉलिंस की हालत खराब करके रंबल मैच से बाहर होने के बाद हुए जानलेवा हमले का गुस्सा निकाल सकते हैं। इस चीज का फायदा कोई अन्य स्टार उठा सकता है और जीत दर्ज करते हुए साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए टिकट कटा सकता है।