Stars Injured During Royal Rumble Match: WWE फैंस को एंटरटेन करने के प्रयास में कई रेसलर्स किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। इसी प्रयास में बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) को 2020 में हुए रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के दौरान चोट लग गई थी। वैसे वह इकलौती परफॉर्मर नहीं हैं जो इस अद्भुत मुकाबले में चोटिल हुई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble मैच के दौरान भयानक चोट का सामना करना पड़ा।
#3 एजे स्टाइल्स को 2020 में हुए WWE Royal Rumble के दौरान चोट लग गई थी
एजे स्टाइल्स एक बेहद फिनॉमिनल सुपरस्टार हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनको चोट नहीं लग सकती है। 2020 में वह Royal Rumble का हिस्सा थे। इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए रंबल मैच में ऐज ने 2011 के बाद रिंग में मुकाबले के लिए वापसी की थी। जब दिग्गज ने एजे को एक स्पीयर हिट किया, तो उस समय स्टाइल्स अपने कंधे को नुकसान पहुंचा बैठे थे। इसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा था। दरअसल एजे हवा में ही घूम गए थे और गलत तरीके से नीचे गिरे थे। इसी कारण से उन्हें नुकसान हुआ था।
#2 WWE दिग्गज जॉन सीना 2004 में हुए Royal Rumble के दौरान चोटिल हो गए थे
जॉन सीना बेहद ताकतवर हैं और वह कभी हार नहीं मानते हैं। वह इसकी मिसाल 2008 में Royal Rumble मैच के दे चुके हैं, जब उन्होंने कुछ महीने पहले लगी गंभीर चोट के बावजूद जल्द वापसी कर ली थी। जॉन ऐसी ही ताकत का प्रदर्शन इससे पहले भी कर चुके हैं। 2004 में हुए रंबल मैच के दौरान उन्हें बिग शो ने बाहर किया था। इस दौरान वह गलत तरीके से गिर गए और अपनी बाईं MCL को नुकसान पहुंचा बैठे थे। इसके बावजूद सीना ने काम करना जारी रखा और ठीक होने के लिए महज एक हफ्ते की छुट्टी ली थी।
#1 WWE सुपरस्टार सीएम पंक को 2024 के दौरान हुए Royal Rumble मैच में चोट लग गई थी
सीएम पंक ने WWE Survivor Series WarGames 2023 में चौंकाने वाली वापसी के बाद जो पहला मैच टीवी पर लड़ा, वह Royal Rumble 2024 के दौरान हुआ था। रंबल मैच के दौरान उन्हें तब चोट लग गई, जब उन्होंने ड्रू मैकइंटायर से एक डीडीटी प्राप्त किया। वह इसके चलते अपने ट्राइसेप को चोटिल कर बैठे थे। इसके कारण वह WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के साथ अपना प्लान किया हुआ मैच लड़ते हुए नहीं दिखाई दिए थे। यह बात जरूर है कि इस दौरान उन्होंने ड्रू के साथ 2024 की सबसे जबरदस्त स्टोरी की, जिसने फैंस का जमकर मनोरंजन किया।