WWE Stars Might Not Get Chance: WWE में Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक (CM Punk) इस इवेंट में होने वाले मेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना चुके हैं। सैथ रॉलिंस के भी इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, कई टैलेंटेड रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस मैच से दूर रखा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो 2025 Elimination Chamber मैच लड़ना डिजर्व करते हैं लेकिन शायद मौका नहीं मिलेगा।
3- पेंटा को WWE में बड़े मौके की तलाश है
पेंटा ने WWE में अपने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें, पूर्व AEW स्टार डेब्यू के बाद से चैड गेबल, पीट डन और लुडविग काइजर को हरा चुके हैं। देखा जाए तो पेंटा टैलेंटेड रेसलर हैं और उन्हें WWE में करियर के इस पड़ाव पर बड़े मौके की सख्त जरूरत है।
अगर पेंटा को Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जाता है तो उन्हें इससे काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, पेंटा को इस मुकाबले में मौका दिए जाने की संभावना कम लग रही है और कंपनी का फिलहाल उन्हें नॉर्मल तरीके से बिल्ड करने का प्लान है। उम्मीद है कि WWE द्वारा पूर्व AEW सुपरस्टार को कम-से-कम WrestleMania में बड़ा मैच लड़ने का मौका दिया जाएगा।
2- WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर मौका मिलने पर Elimination Chamber मैच में तहलका मचा सकते हैं
ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। देखा जाए तो Elimination Chamber मैच को काफी खतरनाक माना जाता है और ब्रॉन इस तरह के मुकाबलों के लिए ही बने हैं। अगर ब्रेकर को Elimination Chamber मैच में मौका दिया जाता है तो वो अपनी ताकत और फुर्ती का इस्तेमाल करके मुकाबले में तहलका मचा सकते हैं।
हालांकि, ब्रॉन ब्रेकर के आईसी चैंपियन होल्डर होने की वजह से उन्हें इस साल Elimination Chamber मैच में मौका दिए जाने की संभावना काफी कम है। बता दें, ब्रॉन ने Saturday Night's Main Event में शेमस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। अब उनका एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड टीज़ किया जा रहा है।
1- सोलो सिकोआ WWE से गायब चल रहे हैं
सोलो सिकोआ मौजूदा समय में WWE में बड़े स्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि Elimination Chamber मैच में सोलो को शामिल किए जाने की वजह से इसका रोमांच बढ़ाने में मदद मिल सकती है। सिकोआ फिलहाल ब्रेक पर हैं और वो जल्द ही वापसी कर लेते हैं तो फिर भी उन्हें शायद ही Elimination Chamber मैच में शामिल किया जाएगा।
ऐसा इसलिए है क्योंकि सोलो सिकोआ मौजूदा समय में उला फाला गंवा चुके हैं। इस बात की काफी संभावना है कि सोलो वापसी के बाद इससे जुड़ी कहानी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, सिकोआ नए ब्लडलाइन से अलग होने की कहानी भी शुरू कर सकते हैं।