Stars Not Win World Title At WrestleMania: WWE सुपरस्टार्स के दिल में WrestleMania के लिए खास जगह होती है। रेसलर्स इस इवेंट में परफॉर्म करके रेसलिंग वर्ल्ड के सामने अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। WWE स्टार्स का WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी होता है। कई रेसलर्स को इस चीज में कामयाबी मिल चुकी है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें ग्रैंडेस्ट शो में अपने पहले वर्ल्ड टाइटल का इंतजार है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अभी तक WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है।
3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स अभी तक WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं
एजे स्टाइल्स को दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है। देखा जाए तो एजे को WWE में डेब्यू किए हुए 9 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। हालांकि, स्टाइल्स को अभी तक WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाया है। फिनॉमिनल वन WrestleMania 34 में जरूर शिंस्के नाकामुरा को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स के रिटायर होने में कुछ ही साल रह गए हैं। यह देखना रोचक होगा कि एजे को करियर खत्म होने से पहले ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल पाता है या नहीं।
2- सीएम पंक WWE WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल जीत नहीं पाए हैं
सीएम पंक ने WrestleMania 28 में क्रिस जैरिको को हराते हुए WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके अलावा पंक को किसी और WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका नहीं मिला। यही कारण है कि पंक अभी तक ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड WWE में वापसी के बाद से ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आए हैं। यही कारण है कि कंपनी आने वाले सालों में सीएम पंक को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दे सकती है।
1- क्या द रॉक WWE WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बने बिना रिटायर हो जाएंगे?
द रॉक को WWE के महानतम रेसलर्स में से एक माना जाता है। इसके बावजूद रॉक का WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाना हैरान करता है। फाइनल बॉस ने पिछले साल रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश करके ग्रैंडेस्ट स्टेज पर टाइटल नहीं जीत पाने का सूखा खत्म करना चाहा था। हालांकि, कोडी रोड्स ने रोमन को चैलेंज करके द रॉक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। देखा जाए तो रॉक का रेसलिंग करियर खत्म होने की कगार है। यही कारण है कि कहना मुश्किल है कि दिग्गज रिटायर होने से पहले WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल जीतने का कारनामा कर पाएंगे या नहीं।