3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के समय के बारे में पहले ही बता दिया है

Cody Rhodes, Seth Rollins, WWE
प्रोमो कट करते हुए कोडी रोड्स और हंसते हुए सैथ रॉलिंस (Photos: WWE.com)

WWE Stars Announced Retirement Tiime: WWE में अक्सर रेसलर्स रिटायरमेंट की घोषणा कर देते हैं। द अंडरटेकर (The Undertaker) ने जहां इसकी घोषणा एक डॉक्यूमेंट्री के अंत में की थी, तो वहीं ट्रिपल एच (Triple H) ने ऐसा WrestleMania 38 में अपने बूट्स को रिंग में रखकर किया था, जबकि जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा पिछले साल Money in the Bank 2024 में कर दी थी। इस समय भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको तीन बेहद बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के समय की घोषणा कर रखी है।

Ad

#3 WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है

Ad

31 मई 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने अपने रिटायरमेंट का नाटक किया था। उनका यह काम बेहद अच्छा था और फैंस को पसंद आया था। हालांकि WrestleMania 41 में लोगन पॉल से मुकाबला करने वाले एजे स्टाइल्स ने क्रिस वैन व्लीट के साथ बातचीत में कहा था कि वह 50 साल तक रेसलिंग करेंगे। 2 जून 1977 को जन्में 47-वर्षीय सुपरस्टार के पास महज 26 महीनों का समय बचा है।

#2 WWE WrestleMania 41 में नजर आने वाले सैथ रॉलिंस ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की हुई है

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस ने 2004 में 19 साल की उम्र में रेसलिंग करनी शुरू की थी। वह छह साल बाद WWE का हिस्सा बन गए और आज भी कंपनी के साथ हैं। रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनने वाले रॉलिंस ने WFAN के साथ बातचीत में बताया था कि वह 45 साल की उम्र में रेसलिंग को अलविदा कह देंगे। 28 मई 1986 को जन्में सैथ अब 39 साल के होने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह अगले छह साल में क्या धमाल करते हैं।

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी अपनी रिटायरमेंट की उम्र को जाहिर कर चुके हैं

30 जून 1985 को WWE दिग्गज डस्टी रोड्स और उनकी पत्नी के घर जन्में कोडी रोड्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 45 साल की उम्र में रेसलिंग से दूरी बना लेंगे। WrestleMania 41 में वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब यह देखना होगा कि 2022 में कंपनी में वापस आए रोड्स के लिए आने वाले पांच सालों का सफर कैसा रहने वाला है क्योंकि तब तक वह रिटायरमेंट के लिए अपनी बताई गई उम्र के करीब हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications