3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका Royal Rumble मैच जीतना पूरी तरह से बेकार गया

WWE Royal Rumble मैच अच्छे नतीजे लाने के बाद भी सबके लिए फलदायी नहीं होता है (Photos: WWE.com)
Royal Rumble मैच पर सभी की नज़र होती है (Photos: WWE.com)

Stars Winning Royal Rumble Wasted: WWE फैंस 1 फरवरी 2025 (भारत में 2 फरवरी) को होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का इंतजार कर रहे हैं। इसके इतिहास में अक्सर रंबल मैच जीतने वाले रेसलर को आगे जाकर WrestleMania में टाइटल जीतने में सफलता मिलती है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस मुकाबले को 2023 और 2024 में जीता था। वह WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उसके बाद से वह आगे ही बढ़ रहे हैं। यह जरूरी नहीं है कि ऐसा सबके साथ हुआ हो। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका WWE Royal Rumble मैच जीतना बेकार गया।

#3 WWE दिग्गज रोमन रेंस के लिए 2015 में Royal Rumble मैच जीतना कोई फायदा लेकर नहीं आया

youtube-cover

रोमन रेंस ने 2015 में हुए रंबल मैच को जीता था। वह इसके चलते फैंस की नाराजगी का भी शिकार हुए थे। उस समय द रॉक ने आकर रेंस के लिए स्थिति संभालने की कोशिश की थी। रोमन ने इस जीत के चलते WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका पा लिया था। यह दोनों WrestleMania 31 में आमने-सामने आए थे। इस मुकाबले के दौरान सैथ रॉलिंस ने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करके रेंस को मैच जीतने नहीं दिया था।

#2 WWE स्टार शिंस्के नाकामुरा ने Royal Rumble जीता था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

youtube-cover

2016 में WWE और 2017 में मेन रोस्टर का हिस्सा बनने वाले शिंस्के नाकामुरा के लिए 2018 का रंबल मैच जीतना बेहद खास पल था। उसके बाद इस पूरी मेहनत पर पानी तब फिर गया, जब उनका एजे स्टाइल्स के साथ WrestleMania 34 में बेहद कमजोर मैच हुआ और उन्हें हार मिल गई थी। उन्हें अपनी स्टोरी में भी कोई फायदा नहीं हुआ और खास पुश भी नहीं दिया गया था। शिंस्के ने हाल में थोड़ा पुश प्राप्त किया, जब उन्होंने एलए नाइट को Survivor Series WarGames 2024 में हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी।

#1 WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने 2022 का Royal Rumble मैच जीता लेकिन फायदा नहीं हुआ

youtube-cover

फैंस को ब्रॉक लैसनर का नाम इस लिस्ट में चौंका सकता है। द बीस्ट ने Royal Rumble 2022 में पहले सिंगल्स मुकाबले में बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप हारी, लेकिन फिर रंबल मैच जीत लिया। वह इसके बाद Elimination Chamber 2022 में चैंबर मैच का हिस्सा बने, जिसमें बॉबी अपना टाइटल उनके हाथों हार बैठे थे। इस मुकाबले के चलते ब्रॉक का रंबल मैच जीतना किसी काम नहीं आया और वह बेकार गया। इस उलटफेर के चलते WrestleMania 38 में रोमन रेंस के खिलाफ उनका विनर टेक ऑल मैच हु,आ जिसको जीतकर रेंस ने ना सिर्फ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की बल्कि लैसनर से WWE चैंपियनशिप भी जीत ली थी। Royal Rumble का कोई अर्थ नहीं निकल पाया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications