3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके पार्टनर और उनके बीच में कई सालों का अंतर है

WWE की कई रियल लाइफ जोड़ियों के बीच में सालों का अंतर है (Photos: Randy Orton and CM Punk Instagram)
WWE की कई रियल लाइफ जोड़ियों के बीच में सालों का अंतर है (Photos: Randy Orton and CM Punk Instagram)

Legends with big age gaps: WWE में काम करने वाले लगभग सभी रेसलर्स असल जीवन में या तो किसी रिश्ते में हैं या विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनके पार्टनर और उनकी उम्र में कई सालों का गैप है। यह फर्क ही उनके रिश्ते को और खास बना देता है। यह रेसलर्स रिंग में जहां अपने काम से फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं तो वहीं निजी जीवन में उनके जीवनसाथी उनका ध्यान रखते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके पार्टनर और उनके बीच में कई सालों का अंतर है।

#3 WWE सुपरस्टार सीएम पंक और उनकी पत्नी एजे ली के बीच में 8 साल का अंतर है

सीएम पंक का जन्म 26 अक्टूबर 1978 को यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था। वहीं एजे ली का जन्म 19 मार्च 1987 को हुआ था। 1999 में पंक ने मिड साउथ में IWA के साथ अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी जबकि 2007 में एजे ली ने अपने रिंग के सफर को शुरू किया था। यह दोनों एक समय पर WWE का हिस्सा थे और तब ही इनके प्यार की शुरुआत हुई थी। इसके बाद 2014 में पंक और 2015 में एजे ली ने WWE को छोड़ दिया था। इन दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी। सीएम पंक पिछले साल Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में वापस आए थे और उससे जुड़ा हुआ बैकस्टेज वीडियो हाल में सामने आया था। एजे ली ने अबतक WWE में वापसी नहीं की है।

#2 ब्रॉक लैसनर WWE रिंग से दूर अपने परिवार और पत्नी सेबल के साथ समय बिता रहे हैं जिनके साथ उनका लगभग 10 साल का अंतर है

12 जुलाई 1977 को जन्में ब्रॉक लैसनर और 8 अगस्त 1968 को जन्मीं सेबल के बीच 10 साल का अंतर है। 2006 में ब्रॉक और सेबल ने शादी कर ली थी। सेबल और उनके उस समय के पति मार्क मैरो के बीच रिश्ता 2004 में इस वजह से खत्म हुआ था क्योंकि ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि WWF विमेंस चैंपियन ब्रॉक लैसनर को डेट करने लगी हैं। 10 अगस्त 2004 को WWE ने यह घोषणा कर दी थी कि सेबल ने कंपनी को अलविदा कह दिया है। ब्रॉक ने बताया था कि वह परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए ऐसा कर रही हैं। ब्रॉक आखिरी बार SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स से मैच लड़े थे जिसमें वह हार गए थे

#1 रैंडी ऑर्टन और उनकी पत्नी तथा एक समय पर WWE में उनकी फैन रहीं किम ऑर्टन के बीच 5 साल का अंतर है

रैंडी ऑर्टन इस समय WWE टीवी से दूर हैं। उनपर केविन ओवेंस ने कुछ सप्ताह पहले SmackDown में पाइलड्राइवर हिट कर दी थी। रैंडी और उनकी पत्नी का जन्म 1 अप्रैल को हुआ है। इसमें फर्क यह है कि जहां द वाइपर का जन्म 1980 में हुआ है तो वहीं किम का जन्म 1985 में हुआ है। किम कई बार WWE दिग्गज का शो देखने आती हैं। किम के साथ रैंडी की एक बेटी है जबकि वह 5 बच्चों के पिता हैं। रैंडी की अपनी पहली शादी से एक बेटी है जबकि किम की पहली शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं। यह देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन वापसी करने पर क्या करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications