पिछला एक महीने में WWE में बहुत कुछ हो गया है। WWE ने कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया गया था और अभी तक ये सिलसिला जारी रहा है। WWE ने इस बार रॉ(Raw) कमेंटेटर टॉम फिलिप्स(Tom Phillips) को रिलीज कर दिया है। फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में ये खबर सबसे पहले सामने आई और कहा गया कि अब टॉम कंपनी के साथ नजर नहीं आएंगे। इस हफ्ते टॉम फिलिप्स को WWE ने निकाल दिया है। हाल ही में अदनान विर्क को कंपनी ने निकाल दिया था और फैंस को उम्मीदें थी कि उनकी जगह टॉम फिलिप्स नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हारWWE ने एक और दिग्गज की छुट्टी कर सभी को चौंकायाअदनान विर्क की जगह जिम्मी स्मिथ को WWE Raw कमेंट्री टेबल पर रख दिया गया है। टॉम फिलिप्स को रिलीज कर दिया जाएगा ये किसी ने सोचा नहीं था। टॉम फिलिप्स पिछले एक दशक से WWE के साथ काम कर रहे थे। WWE के लगभग सभी शोज में टॉम ने अपनी आवाज से सभी को प्रभावित किया था।ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान, द अंडरटेकर का जबरदस्त नया लुक सामने आयाTom Phillips Let Go By WWE https://t.co/qtalxUZpNt— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) May 27, 2021टॉम फिलिप्स का फ्यूचर क्या होगा ये किसी को नहीं पता है। शायद आने वाले दिनों में AEW में वो नजर आ सकते हैं। ट्विटर पर टॉम फिलिप्स को कई लोगों ने हमेशा से सपोर्ट किया हैं।ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को हराने वाले फेमस सुपरस्टार ने WWE से निकाले गए दिग्गज को लेकर दिया बयान, कहा- कभी नहीं भूल सकताFor my money, @TomHannifan was the best commentator I had the pleasure of working with. He worked so hard w/ us to get our story across. He put the words to our music. Maybe his biggest “downfall” was he enjoyed calling actual professional wrestling...I’m sure I’ll see you soon— Uncle Dax FTR (@DaxFTR) May 27, 2021WWE ने पिछले एक महीने में 30 से ज्यादा रेसलर्स को कंपनी से निकाल दिया है। इस लिस्ट में कई बड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं। WWE NXT से भी कई सुपरस्टार्स की छुट्टी कर दी गई है। बजट में कमी होने के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है। समोआ जो, मिकी जेम्स जैसे दिग्गजों को निकाल दिया गया है और अब इस लिस्ट में टॉम फिलिप्स भी शामिल हो गए है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!