साल 2019 रोमन रेंस के लिए काफी रोचक रहा है। पूर्व यूनिवर्सल और डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन पिछले 12 महीनों में ज्यादातर मिड-कार्ड में ही लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।
अक्टूबर 2018 में ल्यूकीमिया के कारण रोमन रेंस ने यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया था और साल 2019 के शुरुआती समय में ल्यूकीमिया से लड़ाई लड़ने के बाद द बिग डॉग ने रेसलमेनिया से पहले वापसी की। अपनी वापसी के बाद उन्होंने काफी बेहतरीन मैच लड़े हैं।
इस आर्टिकल में हम साल 2019 में रोमन रेंस द्वारा लड़े गए 3 सबसे बेहतरीन मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
#1. WWE फास्टलेन- द शील्ड vs ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन- 4.5 स्टार्स
फास्टलेन में लड़ा गया यह मैच, द शील्ड द्वारा WWE में लड़े गए सबसे आखिरी मैचों में से एक था। इस मैच में द शील्ड की तरफ से काफी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। फास्टलेन के मेन इवेंट में हुए इस मैच में शील्ड का सामना बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की खतरनाक तिकड़ी से हुआ। इस मैच में वहीं शील्ड का पुराना अंदाज देखने को मिला इस टीम के तीनों मेंबर रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने इस मैच में ज्यादातर वक़्त अपना दबदबा बनाए रखा।
मैच के अंतिम क्षणों में इस टीम के तीनों मेंबर ने कॉर्बिन पर अपने-अपने मूव्स सुपरकिक, सुपरमैन पंच और द डर्टी डीड्स का इस्तेमाल करने के बाद बैरन कॉर्बिन को अपना फिनिशिंग मूव शील्ड बॉम्ब देकर मैच जीत लिया।
भले ही इस मैच को रोमन रेंस के करियर के सबसे महानतम मैचों में न गिना जाए लेकिन द शील्ड के हिसाब से यह काफी यादगार मैच था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2. WWE हैल इन ए सैल: रोमन रेंस - डेनियल ब्रायन vs ल्यूक हार्पर & एरिक रोवन- 4 स्टार्स
हैल इन ए सैल में हुए इस मैच की नींव रोमन रेंस के 'मिस्ट्री अटैकर' स्टोरीलाइन के जरिए पड़ी जहां कई हफ्तों के ड्रामे के बाद यह साफ़ हुआ कि द बिग डॉग पर हुए हमले के पीछे एरिक रोवन का हाथ था।
कई फैंस को लगा था कि इस मैच के दौरान डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस को धोखा देकर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ हो जाएंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। यह काफी शानदार मैच था लेकिन इस पीपीवी के मेन इवेंट में द फीन्ड और सैथ रॉलिंस के मैच का जिस तरह अंत हुआ उस कारण इस मैच को शायद ही इतिहास में याद रखा जाएगा। यह एक टोर्नेडो स्टाइल टैग टीम मैच था और इसी चीज ने इस मैच को और भी बेहतर बनाने में मदद की।
#3.WWE एक्सट्रीम रूल्स: रोमन रेंस - द अंडरटेकर vs ड्रू मैकइंटायर & शेन मैकमैहन- 4 स्टार्स
यह देखना काफी रोचक है कि इस साल रोमन रेंस ने अपने ज्यादातर अच्छे मैच एक टैग टीम के रूप में लड़ा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी रोमन रेंस के कैरेक्टर को फिर से WWE में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है और वह उस रोमन रेंस को वापस लाना चाहती है जिसे की फैंस पसंद करते हैं।
एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस ने उनके रेसलमेनिया प्रतिद्वंदी रह चुके द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का सामना किया था। इस मैच के पहले डैडमैन ने सऊदी अरब में गोल्डबर्ग के खिलाफ काफी ख़राब मैच लड़ा था। लेकिन इस मैच में वापसी करते हुए फिनोम ने शानदार प्रदर्शन किया।
द बिग डॉग ने भी इस मैच में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। यह एक नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच था और आपको बता दे इस फॉर्मेट के मैचों में द बिग डॉग ने हमेशा ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।
कुछ मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो ल्यूकीमिया से वापसी करने के बाद द बिग डॉग ज्यादातर मिड कार्ड में ही लड़ते हुए नजर आएंगे और अब जबकि वह स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुके हैं उम्मीद है कि वह एक बार फिर टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहेंगे।