WWE Survivor Series इतिहास की 5 सबसे हैरान करने वाली बुकिंग्स

ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग

WWE के लिए सर्वाइवर सीरीज बेहद खास इवेंट है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और अगर इसके इतिहास पर नज़र डाली जाए तो हमें कई बेहतरीन मैच देखने मिले हैं। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में अपने ब्रांड को सबसे अच्छा साबित करने के लिए स्टार्स को लड़ते देखना दर्शक पसंद करते हैं।

बीते सालों से हमें सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में कई हैरान करने वाले मैच देखने मिले। कई मैच के नतीजों ने हमें चौंकाया है तो कई मैच में दिग्गज स्टार्स की वापसी हुई। सर्वाइवर सीरीज में हमने एक लोकप्रिय स्टेबल को डेब्यू करते हुए भी देखा है। यहां हम सर्वाइवर सीरीज इतिहास के कुछ चौंकाने वाले लम्हों का जिक्र करेंगे।

#1 द शील्ड का डेब्यू - सर्वाइवर सीरीज 2012

द शील्ड का डेब्यू

WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय रेसलिंग फैक्शन में से एक है द शील्ड। द शील्ड ने अपना डेब्यू सर्वाइवर सीरीज 2012 के मेन इवेंट में किया जहां WWE चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच चल रहा था। द शील्ड ने मैच में दखल देते हुए रायबैक पर हमला शुरू कर दिया।

रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने जिस अंदाज में एंट्री की और हमला किया उससे सभी हैरान रह गए। विंस मैकमैहन ने इस स्टेबल के लिए कुछ अच्छा प्लान कर रखा था

द शील्ड ने अपनी रेसलिंग शैली, काम करने का अंदाज और निडरता के लिए काफी सुर्खियां बटोरीं। द शील्ड के डेब्यू के साथ ही माइकल कोल की कमेंट्री कमाल की थी।

#2 गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को किया ढेर- सर्वाइवर सीरीज 2016

सर्वाइवर सीरीज 2016, लैसनर vs गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग की एक लम्बे समय बाद WWE में वापसी हो रही थी और उनके रिंग में वापस लड़ते देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित थे। उस समय ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे दमदार स्टार थे और 2014 के रेसलमेनिया में द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ चुके थे। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच एक इतिहास रहा है और इस वजह से सर्वाइवर सीरीज पर उनकी भिड़ंत के लिए सभी उत्सुक थे।

सर्वाइवर सीरीज मैच के लिए दोनों ने अच्छा बिल्ड अप किया और सभी को इस मैच से जोड़े रखा। इस मैच में गोल्डबर्ग के जीत की उम्मीद थी लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने जीत दर्ज की उसकी किसी ने कल्पना नहीं कि होगी। केवल 86 सेकेंड में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को ढेर करते हुए जीत दर्ज की। सुप्लेक्स सिटी के मेयर को इस तरह से हराये जाने के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। गोल्डबर्ग की इस जीत ने सभी को चौंका दिया और उन्होंने ढेरों सुर्खियां बटोरीं।

#3 द अंडरटेकर ने जिंदा होकर द लैजेंड किलर का सफाया किया- सर्वाइवर सीरीज 2005

द अंडरटेकर की हुई वापसी

सर्वाइवर सीरीज का सबसे खतरनाक मैच यहां देखने मिली, जहां मर चुके द अंडरटेकर ने वापसी करते हुए ब्लू ब्रांड पर हमला किया और उनके एकमात्र बचे रेसलर, रैंडी ऑर्टन के पीछे पड़ गए। इस मैच को HBK के बेहतरीन रिंग वर्क के लिए जाना जाता है। ब्लू ब्रांड को जिताने के लिए रैंडी ऑर्टन ने शॉन माइकल्स को एलिमिनेट किया।

यहां लैजेंड किलर की जीत की वजह से कास्केट जिसमें अंडरटेकर बंद थे उसमें आग लगा दी गयी। लेकिन फिर मरे हुए अंडरटेकर ने जिंदा हो कर पूरे एरीना में मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया। इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने वापसी करते हुए पूरे ब्लू ब्रांड पर हमला किया और उसके बाद रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनकी दुश्मनी देखने लायक थी।

#4 द स्टिंग ने वापसी कर द अथॉरिटी का सफाया किया - सर्वाइवर सीरीज 2014

द स्टिंग ने किया डेब्यू

प्रोफेशनल रेसलिंग को पसंद करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है यहां हमें कई यादगार लम्हें देखने मिलते हैं। यहां दर्शकों को कुछ ऐसा देखने मिलता है जिसे देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और ये हमेशा के लिए दर्शकों के दिल मे जगह कर जाती है।

दर्शकों को ऐसा ही एक खास लम्हा सर्वाइवर सीरीज 2014 में देखने मिला। मेन इवेंट में टीम सीना का सामना द अथॉरिटी से हो रहा था। इसमें जीतने वाली टीम को शो की कमान मिलने वाली थी। इस मैच में दोनों टीम में दिग्गज स्टार्स थे और रिंग साइड पर ट्रिपल एच और स्टैफ़नी मैकमैहन मौजूद थे जो हील की भूमिका बखूबी निभा रहे थे।

मैच में द बिग शो ने हील टर्न करते हुए सीना को नॉकआउट कर दिया जिस पर दर्शक निराश हो गए। लेकिन फिर डॉल्फ ज़िगलर ने टीम सीना की जबरदस्त वापसी करवाई। अथॉरिटी को हारते हुए देख ट्रिपल एच ने अपनी टीम की मदद करने की कोशिश की लेकिन तभी वहां स्टिंग ने एंट्री करते हुए डॉल्फ ज़िगलर को जीतने में मदद की।

#5 विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट के साथ गलत किया- सर्वाइवर सीरीज 1997

मोंट्रियल स्क्रूजॉब

WWE इतिहास का सबसे चौंकाने वाला लम्हा सर्वाइवर सीरीज 1997 में देखने मिला। शो के मेन इवेंट में विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट को उन्हीं के घर में विवादित अंदाज में हरवा दिया।

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच ये मैच बेहद निराशजनक रहा और इस मैच में कनाडा के मॉन्ट्रियाल में अपने घरेलू दर्शकों के सामने ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स के हाथों हार मानने से साफ इंकार कर रहे थे।

इस मैच को विवादित ढंग से खत्म करते हुए रेफरी ने घंटी बजा दी और HBK को नया WWF चैंपियन घोषित किया। इस नतीजे से ब्रेट हार्ट के साथ-साथ एरीना में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए। किसी को पता नहीं चला कि रिंग में क्या हुआ। इसके बाद और भी कई घटनाएं हुई लेकिन WWE इतिहास में ब्रेट हार्ट का मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब सबसे विवादित बुकिंग रही।

Quick Links

App download animated image Get the free App now