Wrestlemania 33 के लिए गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर की चुनौती को स्वीकार किया
इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार हुई क्योंकि गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल के बाद कदम रखा और रैसलमेनिया के लिए दिए गए ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया। रॉयल रंबल में गोल्डबर्ग ने ही ब्रॉक को एलिमिनेट किय़ा था, ब्रॉक के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद अब सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ रैसलमेनिया में होने वाले इन दोनों सुपरस्टार के लास्ट चैलेंज मैच पर है।
Fastlane पे-पर-व्यू में गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के बीच होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
मंडे नाइट रॉ काफी शानदार रही। इसमें काफी मजेदार बातें सामने आई हैं।गोल्डबर्ग भी यहां मौजूद रहे। बहुत दिनों से ये अफवाहें आ रही थी की, फास्टलेन में केविन ओवंस का मुकाबला गोल्डबर्ग से होगा। लेकिन आज हुए मंडे नाइट रॉ में इसकी झलक भी देखने को मिल गई है। रॉ में गोल्डबर्ग ने आकर केविन ओवंस को फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है।
Fastlane पे-पर-व्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला रोमन रेंस से होगा
रॉ के एपिसोड में फास्टलेन के लिए कई मैचों की घोषणा हुई। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस पे-पर-व्यू में एक और बड़े मैच एलान किया है। रोड टू रैसलमेनिया से पहले होने वाले फास्टलेन में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। हाल ही में कुछ हफ्तों से रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों दूसरे के बिजनेस में रूकावट पैदा करने में लगे हुए है। स्ट्रोमैन का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ था। लेकिन बीच में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर दी। जिस कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन हार गए। इस मैच के बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की जमकर पिटाई की थी।
ट्रिपल एच ने समाओ जो के डेब्यू मैच के बाद उनकी तारीफ की
WWE अगर किसी पर मेहरबान होता है तो वो सुपरस्टार बनकर सामने आता है, लेकिन अगर ट्रिपल एच किसी पर अपना हाथ रख देते है तो वो चैंपियन बन कर दुनिया के सामने आता है। अब लग रहा है की रॉ में डेब्यू करने वाले समाओ जो किसी भी पल बड़ा नाम या खिताब हासिल कर सकते है, क्योंकि ट्रिपल एच ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है।
सैथ रॉलिंस की चोट के लिए WWE अधिकारी समाओ जो को दोषी नहीं मान रहे
PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के अधिकारी सैथ रॉलिंस को लगी चोट के लिए समाओ जो को जिम्मेदार नहीं मान रहे हैं। समाओ जो की लंबे समय से डेब्यू की बात चल रही थी जोकि पिछले हफ्ते रॉ में देखने को मिली। सैथ रॉलिंस को जो के हाथों बुरी पिटाई का सामना करना पड़ा। इसी वजह से सैथ रॉलिंस को घुटने में चोट लग गई थी।
कर्ट एंगल को करियर का आखिरी मैच ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ते देखना चाहता हूं: मिक फोली
WWE रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली लैजेंडरी कमेंटेटर जिम रॉस के पोडकास्ट 'द रॉस रिपोर्ट' में नजर आए। जहां इंटरव्यू के दौरान मिक फोली ने कई सारे मुद्दों पर बात की। जिनमें कर्ट एंगल का आखिरी मैच, जनरल मैनेजर के तौर पर उनके काम समेत और भी ढेर सारी बात की।
Raw के अगले हफ्ते में होगा विमेंस चैंपियनशिप का रीमैच
WWE ने अगले हफ्ते की रॉ के लिए विमेंस चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया है जिसमें बेली का सामना चैंपियन शार्लेट से होगा या यूं कहे कि रॉयल रंबल का रीमैच देखने को मिलेगा। रॉ का अगला एपिसोड टी-मोबाइल एरिना लास वेगास में होने वाला है जहां बेली और शार्लेट के बीच तीसरी बार विमेंस चैंपियनशिप का मैच देखा जाएगा।
SmackDown Live में कैंसिल हो सकता हैं जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला
स्मैकडाउन लाइव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है कि जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मैच कैंसिल हो गया है। allwrestlingnews.com के अनुसार ब्लू ब्रांड ने इसकी जगह नया फीचर तैयार किया है। फीचर ये है कि अब रैंडी ऑर्टन का मुकाबला सीना से नहीं बल्कि एजे स्टाइल्स से होगा।