ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WWE में जब-जब काम किया है हमेशा फैंस ने शानदार मैच देखे हैं। अब WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की जमकर तारीफ की है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएडेनियल ब्रायन ने एलेक्स मैकार्थी से बात करते हुए WWE Survivor Series 2018 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मुकाबले का जिक्र किया। उस मैच में Raw के चैंपियन और SmackDown के चैंपियन का मैच हुआ था।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिएब्रायन ने कहा कि उन्हें काफी गर्व हुआ कि उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ था। ब्रॉक लैसनर जर्मन सुपलेक्स मारा करते थे और उन्हें वो मूव काफी पसंद है और वो खुश है कि ब्रॉक ने उन्हें ये मूव लगाया।वो मैच मुझे हमेशा से याद रहा है और वो मेरे लिए काफी बड़ा मैच था। मुझे नहीं लगता कि कोई इतिहास में इतना खुश होगा। ये इसलिए क्योंकि मैं ब्रॉक लैसनर से जर्मन सुपलेक्स खाने वाला थाDaniel Bryan talks to me about his match with Brock Lesnar in 2018.“I don’t think anybody appreciates how great Brock Lesnar is and the mind that he brings to wrestling. “I think he loves this. His eyes light up when he does this. That’s the thing.”https://t.co/4YQ5rJzsHm— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) March 24, 2021WWE Survivor Series 2018 में हुआ था मैचडेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को हराया था और WWE चैंपियन बने थे। उसके बाद ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन का मैच बुक किया गया। दोनों ही हील किरदार में दिख रहे थे लेकिन मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि ब्रॉक लैसनर और ब्रायन के मुकाबले ने जीत लिया था और WWE में आज भी उस मैच को याद किया जाता है। उस मैच में ब्रॉक लैसनर ने ब्रायन को बुरी तरह मारा था लेकिन बीच बीच में ब्रायन ने भी पटलवार किया थाI miss Brock Lesnar so much can’t wait till he comes back pic.twitter.com/1ZzTRwET9d— アダム・コール湾 (@HeelBayBay) March 23, 2021खैर, अब ब्रॉक लैसनर WWE का हिस्सा नहीं है क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है हालांकि डेनियल ब्रायन को एक बार फिर से टाइटल की पिक्चर में रोमन रेंस के खिलाफ लाया गया। WWE Fastlane में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिला था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।