Royal Rumble की रात मैंने एजे स्टाइल्स से क्षमा मांगी थी: जॉन सीना
WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में ESPN स्पोर्ट्स सैंटर के शो में नजर आए। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। एजे स्टाइल्स को लेकर भी सीना ने अपनी बात रखी, और कहा कि कैसे वो रिंग के अंदर दूसरों को इंस्पायर करते है। रॉयल रंबल की रात सीना ने स्टाइल्स से कहा कि, " मैच के बाद मैंने स्टाइल्स से बात की। मैंने उनसे सॉरी कहा। और मैं तुम्हें जिस नजर से देखता था वो काफी गलत था। तुम WWE एक सबसे अच्छे रैसलर हो। तुम एक ऐसे रैसलर हो जिसने अपने दम पर बहुत कुछ कर दिखाया। मुझे ये लगता है कि स्टाइल्स इस समय रोस्टर में सबसे अच्छे रैसलर है"।
WrestleMania 34 के बाद WWE छोड़ सकते हैं ब्रॉक लैसनर
WWE के साथ ब्रॉक लैसनर के रुप में एक यूनिक डील हुई। लैसनर के पास एक विकल्प था कि वह UFC में जाकर काम कर सकते थे, और यह उनकी वैलनेस पॉलिसी भी का उल्लंघन नहीं करता। यह देखने के लिए कि लैसनर हर चीज के साथ खुश है। उन्हें हर छ: महीने में अपने टर्म के बारे में फिर से बात करने का मौंका मिलता है। WWE ब्रॉक लैसनर के नाम को एक बौद्धिक संपत्ति के रूप नहीं लेना चाहता है। हालांकि सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, लैसनर अपने अनुबंध के मुताबिक, जो कि 14 महीने बाद खत्म हो रहा हैं, उसके बाद उनके WWE छोड़ने की आंशका जताई जा रही हैं।
WrestleMania में सरप्राइज एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स के नामों पर बैटिंग लगना शुरु हुई
Wrestling.Inc के मुताबिक रैसलमेनिया में सरप्राइज एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स के नाम सामने आए है जो इस बार अपनी दस्तक दे सकते है या फिर नहीं। इस लिस्ट में कुछ आज के सुपरस्टार मौजूद है जबकि कुछ पूर्व WWE लेजेंड्स भी इसमें शामिल है वहीं कुछ सेलिब्रिटी के भी आने की संभावना है। वहीं इन सभी नामों पर बैटिंग होने लगी है जिसको पैडी पावर अंजाम दे रही है।
डीन एम्ब्रोज- 1/10 सैथ रॉलिंस-1/10 हल्क होगन-1/3 रोंडा राउजी-3/1 कॉनर मैक्ग्रेगर-5/1 रे मिस्टीरियो-8/1 कैनी ओमेगा-10/1
PWInsider के डेव मेल्टजर को लगता है कि हल्क होगन रैसलमेनिया 33 में अपनी दस्तक देने वाले है। उनको लगता है कि अगर वो वापसी करते है तो उन्हें बहुत अच्छा रिस्पोंस मिलेगा। हालांकि मेल्टजर ही है जो होगन की वापसी की संभावनाएं लगा रहे हैं। हालांकि WWE नेटवर्क द्वारा ब्रिंग इट टू द टेबल के पहले एपिसोड में जेबीएल से होस्ट पीटर रोस्नबर्ग ने पूछा कि उन्हें होगन की वापसी के बारे में क्या लगता है जिसका जवाब जेबीएल ने बड़ा ही अटपटा दिया। " ये काफी भयानक होगा, होगन को कंपनी ने कई बार सजा दी है उन्हें सस्पेंड भी किया गया है एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें निकाला गया है। हालांकि अगर वो वापसी करते है तो मैं उनका स्वागत करुंगा, मैं भी चाहता हूं कि वो वापसी करें। "
केविन ओवंस बोले कैसे उन्हेें ROH ने WWE के लिए तैयार किया
केविन ओवंस ने हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट टॉक इज जैरिको में शिरकत की। जहां उनसे पूछा गया कि कैसे रिंग ऑफ ऑनर ने उन्हें WWE के तैयार किया जिसके लिए केविन ने कहा कि,"मैं जानता हूं कि कैसे वहां में तैयार हुआ और WWE में आया , क्योंकि ये वो जगह है जहां सबसे ज्यादा निगाहें होती हैं। "अगस्त 2014 WWE ने एलान किया था कि केविन ओवंस का असली नाम केविन स्टीन है और उन्हें NXT में काम करने के लिए साइन किया था। हालांकि उन्होंने अपने सरनेम में ओवंस का इस्तेमाल किया जिससे वो अपने बेटे ओवन को ट्रिब्यूट दे सकें।