WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 22 अप्रैल 2017

सीएम पंक बोले, WWE में आना उनकी पहली पसंद नहीं थी Windy City Live को दिए हाल ही में अपने इंटरव्यू में पूर्व WWE सुपरस्टार और चैंपियन सीएम पंक ने खुलासा किया है कि WWE को ज्वाइंन नहीं करना चाहते थे और वहां रैसलिंग करना उनकी पहली पसंद नहीं थी।

Ad

WWE टैग टीम द रिवाइवल के डैश विल्डर के जबड़े टूटने का सफल ऑपरेशन हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE की नई टैग टीम रिवाइवल के डैश विल्डर के टूटे हुए जबड़े का सफल ऑपरेशन हो गया है। NXT के गुडबाय टूर के दौरान डैश विल्डर का जबड़ा टूट गया था। विल्डर ने ऑपरेशन होने से कुछ घंटे पहले एक फोटो शेयर कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।


Raw में फिन बैलर द्वारा कर्ट हॉकिंस पर एक तरफा जीत का सच सामने आया

फिन बैलर और कर्ट हॉकिंस का मैच पिछले हफ्ते की रॉ में हुआ था। जिसमें डिमोन किंग ने हॉकिंस को एक मिनट के अंदर मात दी थी। हालांकि ये मैच इस लिए रखा गया था कि फिन बैलर रॉ के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे। फिन बैलर को कुछ हफ्ते पहले रॉ में जिंदर महल के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। बैलर को जिंदर महल ने फॉर्म मारी थी जिसके बाद से बैलर को कुछ चोटे आई थी । हालांकि फिन ने इस मैच को चोट के बाद भी जीत लिया था।


WWE शैल्टन बैंजामिन को वापिस कंपनी में लाना नहीं चाहती

केजसाइड के रिपोर्ट के अनुसार WWE शैल्टन बैंजामिन को वापस कंपनी में लेकर आने का विचार नहीं कर रही है। पिछले महीने इस 41 वर्षीय रैसलर को रैसलिंग करने के लिए डॉक्टरों से हरी झंडी मिल चुकी है और अब वो इंडिपेंडेंट प्रो रैसलिंग के काम लेने लगे हैं।


प्रो-रैसलिंग में वापसी कर सकते हैं पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक: जिम रॉस

जिम रॉस के पोडकास्ट, द रॉस रिपोर्ट में जेआर ने शॉन डिवारी और केन एंडरसन से बात-चीत की। शो के पहले हाफ में रॉस ने डिवारी के साथ इंटरव्यू किया जिसमें कई अहम मुद्दों और रैसलिंग जगत में चल रही हल-चल पर चर्चा की साथ ही पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक पर भी बात हुई।


WWE सुपरस्टार्स रिंग के नीचे कैसे छुपते हैं ?

पूर्व WWE सुपरस्टार हॉर्न्सवोगल ने हाल ही में Sports Illustrated को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने WWE सुपरस्टार्स द्वारा रिंग के नीचे छुपने और रिंग के नीचे से निकलने के बारे में विस्तार से बताया। हॉर्न्सवोगल से WWE सुपरस्टार्स द्वारा रिंग के नीचे से आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "जब भी रिंग के नीचे जाने की बात आती थी तो मैं एरिना के गेट खुलने से पहले या फिर वीडियो पैकेज के चलते वक्त अंधेरे का फायदा उठाकर रिंग के नीचे छिप जाता था। कई बार ऐसा भी हुआ है, जब मैं 6-6 घंटे तक रिंग के नीचे छुपा रहा। मैं वहीं तैयार होता था और अपने साथ काफी सारा पानी ले जाता था। इसके अलावा मैं अपना फोन या फिर प्ले स्टेशन भी लेकर जाता था। मेरी किस्मत अच्छी रही कि मुझे कभी रिंग के नीचे छुपे होने के दौरान बाथरूम नहीं जाना पड़ा।


Payback में हो सकता है इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और द मिज का मैच

रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक डीन एम्ब्रोज अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पेबैक पीपीवी में द मिज के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं।


इस हफ्ते के लाइव इवेंट्स में नजर नहीं आएंगे रोमन रेंस

पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस पिछले हफ्ते के लाइव इवेंट्स पर नजर आए और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन से बदला लेकर उनकी खूब पिटाई की। रोमन रेंस को इस हफ्ते के लाइव इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है। F4Wonline की रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस अगले हफ्ते के रॉ में जरूर नजर आ सकते हैं। ये पेबैक से पहले आखिरी रॉ एपिसोड होगा।


मर्चेंडाइज के सिलसिले में WWE को ब्रोकन हार्डी गिमिक की ज़रूरत है

केजसाइड सीट्स के अनुसार, WWE ब्रोकन हार्डी गिमिक का इस्तेमाल करना चाहती है कि जिससे वो इसकी मदद से मर्चेंडाइज बेच सके। रैसलमेनिया 33 में वापसी करने के बाद हार्डी बोयज़ अभी रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। साइट्रस बाउल में डेब्यू करने के बाद से दर्शक मैट और जैफ के "ब्रोकन" किरदार की मांग कर रहे हैं। मेनिया के बाद से मैट हार्डी "डिलीट" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ब्रोकन किरदार की ओर इशारा कर रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications