रिटायर हो चुके रैसलिंग लैजेंड डेनियल ब्रायन से 2018 में लड़ सकते हैं ब्रॉक लैसनर
WWE अब डेनियल ब्रायन के लिए कुछ ट्विस्ट सोच रहा है। रिपोर्ट के अनुसार फ्यूचर में कंपनी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डेनियल ब्रायन का मैच रख सकती है। न्यू जापान प्रो रैसलिंग प्रमोशन 2018 में ये दोनों सुपरस्टार एक साथ होंगे, वहीं साल 2014 के समरस्लैम में कंपनी ने इन दोनों के मैच के प्लान किया थाा लेकिन उसे रद्द करना पड़ा।
सिर की सर्जरी के बाद जिम रॉस की पत्नी का हुआ निधन
WWE के पूर्व कमेंटेटर जिम रॉ की पत्नी जैन रॉस का निधन हो गया है।जैन रॉ का सड़क हादसा हुआ था जिसके बाद उनके सिर की सर्जरी हुई थी, जिसकी जानकारी जिम रॉस ट्विटर पर जानकारी दी थी। अब जिम रॉस ने निधन की जानकारी देते हुए कहा है कि अब उनकी पत्नी इस दुनिया में नहीं रहीं हैं। जैन का रॉस का निधन 55 साल की उम्र में 22 मार्च 2017 को हुआ।
WrestleMania 33 में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं सुपरस्टार द रॉक
द रॉक के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। CageSideSeats के अनुसार रैसलमेनिया 33 में रॉक सरप्राइज एंट्री कर सकते है। लेकिन ये शायद एक बैकस्टेज सैगमेंट हो सकता है। वैसे रैसलमेनिया 27 के बाद रॉक ने सभी रैसलमेनिया में शिरकत की है। साल 2011 में रॉक ने 3 साल के लिए रैसलमेनिया डील की थी। जिसमें रैसलमेनिया 27 में वो शो के होस्ट भी थे। रैसलमेनिया 28 और 29 में वो जॉन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए रिंग में उतरे थे।
WrestleMania 33 के मेन इवेंट में रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचेंगे गोल्डबर्ग
इस समय मेन इवेंट में सबसे ज्यादा उम्र के रैसलर का हिस्सा लेने का रिकॉर्ड ट्रिपल एच के नाम है। जिन्होंने रैसलमेनिया 32 में 47 साल की उम्र में रोमन रेंस से मुकाबला किया था। लेकिन इस बार 2 अप्रैल को गोल्डबर्ग ट्रिपल एच के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जब वो लैसनर से मुकाबला करने उतरेंगे। क्योंकि गोल्डबर्ग इस समय 50 साल के हैं।
WrestleMania में सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के मैच में दखल दे सकते हैं मिक फोली
रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर का मानना है कि मिक फोली ग्रैंड स्टेज पर वापसी करेंगे और सैथ रॉलिंस की मदद करते हुए दिखेंगे। मेल्टजर के मुताबिक ," शायद मिक फोली रैसलमेनिया में दस्तक दे सकते हैं, रैसलमेनिया से पहले उनकी सर्जरी नहीं होने वाली है जिसके कारण वो ग्रैंड स्टेज पर आ सकते हैं। "उम्मीद है कि अगले हफ्ते की रॉ में रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए सैथ रॉलिंस कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आ सकते है। देखना होगा कि अगले हफ्ते की रॉ में क्या दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है और क्या रैसलमेनिया में मिक फोली दिखेंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
भविष्य में अपने भाई बो डलास के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं: ब्रे वायट
रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियन ब्रे वायट अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेेंड करेंगे। हाल ही में ब्रे वायट ने Sports Illustrated’s Extra Mustard’s Justin Barrasso को इस मैच को प्रमोट करने के लिए अपना इंटरव्यू दिया। ब्रे वायट ने यहां कहा कि वो फ्यूचर में अपने रीयल लाइफ भाई बो डलास के साथ काम करना चाहते है।
रिंग में एक बार फिर ट्रिपल एच का मुकाबला करना चाहता हूं: मिक फोली
WWE में मिक फोली के कई अवतार देखने को मिले है। रिंग के अंदर उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। कमेंटेटर के तौर पर, कमिश्नर के तौर पर और जनरल मैनेजर के तौर पर काफी अच्छा काम किया। मिक फोली ने इस इंटरव्यू में सबसे खास बात ट्रिपल एच को लेकर कही। फोली का कहना था कि,"अगर मुझे WWE में रिंग में एक बार फाइट करने का मुकाबला करने को मिले तो मैं ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहूंगा।"