WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 27 अप्रैल 2017

"भविष्य में द अंडरटेकर की जगह ब्रे वायट ले सकते हैं"

Ad

जिम रॉस ने अपने ब्लॉग पर एक चौंकाने वाली बात कही है। जिम रॉस का कहना है कि ब्रे वायट में इतनी क्षमता है कि वो अंडरटेकर की जगह ले सकते है। इस लैजेंड ने ये भी कहा है कि अगर WWE इस दिशा में काम करें तो मुझे काफी खुशी होगी।


बैरन कॉर्बिन को अनुशासनहीनता के कारण एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के बाद हुए टॉकिंग स्मैक में बैरन कॉर्बिन के व्यवाहर को देखते हुए स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने उन्हें सस्पेंड किया और साथ ही में उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया। इस कहानी को WWE वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था कि कॉर्बिन को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है, लेकिन उनके ऊपर लगे जुर्माने का खुलासा नहीं हुआ। टॉकिंग स्मैक में सैमी जेन के ऊपर हमला करते हुए कॉर्बिन ने रेफरी को ही मार दिया। यह चीज शेन मैकमैहन को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।


"जॉन सीना की तरह सनकी है ब्रॉक लैसनर"

हेडनरेक ने लैसनर की फिटनेस और रैसलिंग कौशल की काफी तारीफ की और उन्हें जॉन सीना का जैनिटिकल गिफ्टिड वर्जन कहा। हेडनरेक ने कहा, "मैंने लैसनर के साथ एक बार काम किया और मैं हमेशा यह कहानी सुनाता हूँ कि उन्होंने मुझे बैली तो बैक सुपलेक्स दिया था। उनसे पहले किसी ने भी मुझे इस तरह नहीं होल्ड किया था, मुझे रॉलरकोस्टर जैसे फ़ील हो रहा था और वो मुझे लगातार स्लो मोशन में सुपलेक्स देते रहे। यह दिखाता है कि उनमें कितनी ताकत है। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी गर्दन और कमर टूटने वाली है, मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ था। वो जॉन सीना की तरह सनकी थे, लेकिन साइन में और ताकत में यह सीना से ज्यादा गिफ्टिड थे। वो एक मोंस्टर हैं।"


जॉन सीना ने हील बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया

हील बनने को लेकर सीना ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कोई मुझे हील बनते हुए देखना चाहता है। ऐसे बहुत कम लोग है, जो मुझे मौजूदा रूप में पसंद नहीं कर रहे, लेकिन मैं हर किसी को खुश नहीं कर सकता और मुझे वो बने रहने में कोई शर्म नहीं, जोकि मैं हूँ। मैं WWE को खुशियों को बांटने का जरिया मानता हूँ। इसी वजह से मैं यहाँ हर साल आता हूँ और मैं यह ही करता रहूँगा।


जैफ हार्डी ने अपने एडिक्शन प्रॉबलम के बारे में बात की

रॉ टैग टीम चैम्पियन जैफ हार्डी ने आर्ट ऑफ रैसलिंग पॉडकास्ट में कोल्ट कैबना को जॉइन किया और उसमें उन्होंने अपने एडिक्शन प्रॉबलम के बारे में बात की, साथ ही में 2011 में TNA विक्ट्री रोड में स्टिंग के खिलाफ मिली जीत ने उनकी जिंदगी बदल दी। जैफ ने कहा, " 21 साल तक मैंने बीयर नहीं पी थी। 22 साल का होते होते मैं थोड़ा पागल सा हो गया। डेट रेप नाम का पहले ड्रग था जोकि मैंने सबसे पहले लिया था और उसके बाद मुझे उसकी लत लग गई थी।"


"अंडरटेकर के साथ कभी मुकाबला नहीं होने से काफी हताश हूं"

SI.com को हाल ही में सुपरस्टा स्टिंग ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। खासतौर पर उन्होंने अंडरटेकर के बारे में बात की। उनका कहना था कि उऩ्हें अफसोस है कि वो कभी अंडरटेकर साथ मुकाबला नहीं कर पाए।


SmackDown से Raw में जाने को लेकर द मिज ने अपनी प्रतिक्रिया दी

जैरिक ने रॉ के बारे में कहा कि,रॉ एक अच्छा शो है। जिसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। और हमेशा शो को आगे बढ़ाने के लिए रेटिंग की आवश्यकता पड़ती है। इसे मिज और मरीस जैसे स्टार पावर की भी जरूरत है। अब आप देखना आगे हम कितना अच्छा परफॉर्म करते है"।वहीं स्मैकडाउन लाइव के बारे में बोलते हुए मिज का कहना था कि," स्मैकडाउन लाइव को भी हमने बहुत कुछ दिया। उसे हमने ही बनाया। हर हफ्ते लोग सोचते थे की मिज और मरीस अब क्या करने वाले है। अब हम दोनों जो स्मैकडाउन में कर रहे थे वो ही रॉ में भी करेंगे"।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications