क्या WrestleMania 31 में स्टिंग Vs अंडरटेकर के बीच मैच ना होने के पीछे विंस मैकमैहन थे? डेव मेल्ट्जर के मुताबिक रैसलमेनिया 31 में स्टिंग Vs अंडरटेकर का मैच विंस मैकमैहन की वजह से नहीं हो पाया। इन दोनों लैजेंड्स का मैच सबसे बड़े इवेंट में होना था, लेकिन WWE ने अंत में दोनों के लिए अलग-2 विकल्प ढूँढे। ट्विटर पर फैंस के जवाब में मेल्ट्जर ने कहा कि इस मैच के ना होने के पीछे मुख्य कारण विंस मैकमैहन ही है। विंस ने ड्रीम मैच की जगह डैडमैन का मैच ब्रे वायट के साथ, तो स्टिंग का मैच ट्रिपल एच के साथ।
Wrestlemania 33 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाले संभावित मैच से पहले तैयारी में जुटे ट्रिपल एच
रैसलमेनिया 33 से पहले ट्रिपल एच अपने आप को बिल्कुल फिट रख रहे है और यह दिखाने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा भी लिया। रैसलमेनिया में गेम का मैच किसके साथ होगा, यह बात अभी तय नहीं है। लेकिन अफवाहों के मुताबिक सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और शेन मैकमैहन का नाम उनके विरोधी के रूप में उभरकर आ रहा है।
ट्रिपल एच की रिंग में वापसी करने की तारीख का एलान
लंबे समय के बाद आखिरकार ट्रिपल एच की रिंग में वापसी करने की तारीख का एलान हो गया है। ewrestlingews.com की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच 10 मार्च को बफैलो और 11 मार्च को टोरंटो में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। बफैलो के 'की बैंक सैंटर' ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।
WWE Live Event रिजल्ट्स, सीडर रैपिड्स: 26 फरवरी 2017
WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट अमेरिका के सीडर रैपिड्स में हुआ। जिसमें स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच हुए। मेन इवेंट मैच में जॉन सीना, ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और बैरन कॉर्बिन के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स के दौरान टैग टीम, विमेंस चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की गई।
ल्यूक हार्पर को Wrestlemania के मेन इवेंट में पुश किए जाने से ऑफिशियल्स नाखुश
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट के अनुसार WWE ऑफिशियल्स ल्यूक हार्पर को रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देखना नहीं चाहते। रॉयल रंबल से पहले वायट फैमिली अलग हो गई थी। ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन के बीच वन ऑन वन मैच हुआ था, जिसमें ब्रे वायट रिंग के बाहर बैठे थे।
Wrestlemania में लड़ते हुए नज़र नहीं आएंगे सैथ रॉलिंस
WWE ने प्रीव्यू के जरिए इस बात की जानकारी दी कि रॉलिंस इस साल भी रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं ले पाएंगे। WWE ने लिखा, "रॉलिंस की मौजूदा हालात को देखते हुए उनका इस साल भी रैसलमेनिया में हिस्सा लेना मुश्किल ही नज़र आ रहा है। जिसका मतलब की वो लगातार दूसरे साल इतने बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। हो सकता है इस हफ्ते रॉलिंस इस बात का एलान भी कर दें। इसके अलावा वो हंटर और समाओ जो को भी चेतावनी दें सकते हैं।"