सट्टाबाज़ार के मुताबिक Payback में चौंकाने वाले टाइटल चेंज होगा WWE रॉ के एक्सक्लूज़िव पीपीवी पेबैक को शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। सट्टाबाजार में पेबैक को लेकर एक बड़ी ही चौंकाने वाली बात सामने आई है। wweleaks.org के मुताबिक, सट्टाबाज़ार में अब यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए क्रिस जैरिको को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भले ही क्रिस जैरिको को WWE के बाहर के कामों की वजह से कंपनी से दूर जाना पड़ रहा हो, लेकिन अब वो यूएस चैंपियन बनने के फेवरेट माने जा रहे हैं।
कतर में हुए रैसलिंग इवेंट के दौरान रिंग में नजर आए स्टिंग
शुक्रवार रात को रैसलिंग लैजेंड स्टिंग कतर में हुए इंडिपेंडेंट रैसलिंग शो QPW सुपरस्लै में नजर आए। WWE नाइट ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में लगी गर्दन की चोट के बाद से स्टिंग रैसलिंग शो में नजर नहीं आते हैं। कतर में रैसलिंग इवेंट के दौरान उनका नजर आना फैंस के लिए एक जबरदस्त मौका था।
दुबई में हो रहे WWE ट्रायल में नजर आएंगे भारत के राहुल बोडके
लोकसत्ता को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के युवा रैसलर ने WWE में जाने के अपने प्लान के बारे में बात की। राहुल बोडके 2014 में 'महाराष्ट्र केसरी कुश्ती' इवेंट जीत चुके हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र की सरकार 1961 के कराती आ रही है। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक में कई रैसलिंग चैंपियनशिप और 'हिंद केसरी' चैंपियनशिप भी जीती है।
WWE ने फैंस से पूछा कि सैथ रॉलिंस ने नए फिनिशर का क्या नाम होना चाहिए
WWE की होस्ट कैथी कैली ने फैंस से पूछते हुए कहा, "सैथ रॉलिंस ने पहले कार्ल एंडरसन पर पैडीग्री मारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नए मूव का इस्तेमाल किया। सैथ के इस नए मूव को क्या नाम दिया जाना चाहिए?'' इस दौरान कैथी कैली ने बताया कि ये वही मूव है, जिसने जॉन सीना की नाक तोड़ दी थी।
WWE Payback के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी
WWE पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच एक जोरदार मैच होने की उम्मीद है। रोमन रेंस अपने दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ बदला लेने की कोशिश में होंगे वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस को हराकर खुद को कंपनी के मॉनस्टर के रूप में स्थापित करना चाहेंगे। पेबैक में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि जिंदर महल WWE चैंपियनशिप लेकर भाग गए हैं, ऐसे में पेबैक में होने वाला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।