WrestleMania में ट्रिपल एच के खिलाफ नए प्रतिद्वंदी का नाम आया सामने ?
pwinsider.com ने रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के नए प्रतिद्वंदी का खुलासा किया है, और वो बड़ा ही चौंकाने वाला नाम हैै। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया में ट्रिपल एच को किसी और से नहीं बल्कि स्मैकडाउन लाइव के चेयरमैन शेन मैकमैहन से मुकाबला हो सकता है। रैसलमेनिया में पहले पक्का प्लान ये था कि, ट्रिपल एच का मुकाबला सैथ रॉलिंस से होगा। लेकिन इस हफ्ते हुए रॉ में समोआ जो की पिटाई के कारण सैथ रॉलिंस इंजर्ड हो गए। अब ये प्लान तो फिलहाल फेल होते हुए नजर आ रहा है कि रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस का मुकाबला ट्रिपल एच से होगा।
WWE Live इवेंट्स में नजर नहीं आएंगे सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस हफ्ते वीकेंड में होने वाले WWE लाइव इवेंट में नजर नहीं आएंगे। WWE ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि, सैथ रॉलिंस की चोट का अभी कुछ अच्छे से पता नहीं है। इस वीकेंड वो रैसलिंग नहीं करेंगे। और उनकी असल मेडिकल रिपोर्ट अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सामने आएगी। फिलहाल सैथ रॉलिंस की इंजरी के बारे में ज्यादा कुछ किसी को पता नहीं है। लेकिन WWE.com ने ये बात साफ कर दी है कि, वो लाइव इवेंट में रैसलिंग नहीं करेंगे। उनके मेडिकल की पूरी जानकारी मंडे नाइट रॉ में मिलेगी।
बाइपोलर बीमारी से जंग लड़ रही हैं पूर्व डिवास चैंपियन एजे ली
WWE की बेहद खूबसूरत पूर्व महिला रैसलर एजे ली ने ब्लॉग के जरिए बताया है कि वो बाइपोलर बीमारी से जूझ रही है। ब्लॉग के नए पोस्ट में उन्होंने बताया है कि, इस बीमारी से उन्हें जिंदगी भर जंग लड़नी पड़ेगी। उन्होंने ये भी बताया है कि, इस वक्त उनका परिवार और वो किस मानसिक पीड़ा से गुजर रही है।
स्टोन कोल्ड ने Royal Rumble मैच के दौरान रोमन रेंस के 30वें नंबर पर अपनी राय रखी
स्टीव ऑस्टिन शो के 400वें एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर ने रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस के 30वें नंबर पर आने के लिए अपनी राय रखी। पॉडकास्ट के दौरान स्टीव ऑस्टिन ने कहा, "रैंडी ऑर्टन वो मैच जीतने वाले थे, इसलिए रेंस को उनके लिए मैच में भेजा गया था। ऑर्टन काफी समय से टाइटल पिक्चर में नहीं थे और यह समझ के परे था कि उन्हें यह मौका कैसे मिला। रोमन रेंस वो मैच नहीं जीते और जब आखिरी में ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट किया, तो मुझे संतुष्टि मिली कि यह बिल्कुल सही कदम था।"
Royal Rumble में क्रिएटिव टीम की क्षमता से नाखुश हैं एरिक बिस्कोफ
प्रोेफेसनल रैसलिंग में एरिक बिस्कोफ का बहुत बड़ा नाम है। आज के वक्त ही नहीं बल्कि हमेशा एरिक फैंस के दिलों में राज करते आए है। एरिक बिस्कोफ सबसे बेहतरीन क्रिएटिव माइंड वाले माने जाते है। लेकिन इस बार रॉयल रंबल के बाद से वो WWE की किएटिव टीम की क्षमता से नाखुश है। पूर्व WCW प्रेसीडेंट एरिक बिस्कोफ ने अपने पॉडकास्ट पर रॉयल रंबल के बारे में अपने विचार रखे।
रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली ज्वॉइन करने का किया खुलासा
रॉयल रंबल के बाद रैंडी ऑर्टन ने ESPN को अपना इंटरव्यू दिया। उनका कहना था कि," मैं वायट हूं। क्योंकि मुझे WWE में इस समय सबसे अच्छा डॉमनेट ग्रुप में जाना पसंद था, और मैं WWE इतिहास में इस समय सबसे अच्छे ग्रुप में हूं। सभी को एक अच्छे ग्रुप की जरूरत होती है। तो मुझे भी ये पसंद था। इसलिए मैंने इसे ज्वॉइन किया। सब कुछ इतिहास बताता है।इस समय हम सबसे ज्यादा बैड गाय है, तो मुझे जो अच्छा लगता है वो मैं करता हूं"।
Wrestlemania 33 में सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच को लेकर जिम रॉस को काफी उम्मीदें
हाल में अपने ब्लॉग में पूर्व WWE कमेंटेटर जिम रॉस ने सैथ रॉलिंस की चोट, जो उन्हें इसी हफ्ते रॉ में लगी थी और कैसे रैसलमेनिया 33 में अभी भी ट्रिपल एच और रॉलिंस का मैच हो सकता है, उस बारे में लिखा। रॉस ने लिखा, "यह दुखद था कि रॉलिंस चोटिल हो गए। हालांकि उन्हें ठीक होने में 6-8 हफ्ते लगेंगे और अभी भी वो रैसलमेनिया 33 में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। जिम रॉस ने कहा कि आर्किटेक्ट ने पिछले बार भी काफी जल्दी वापसी की थी और इस बार भी उन्हें वैसा ही कुछ करना होगा। सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच अभी भी बेहतरीन मैच हो सकता हैं, क्योंकि यह दोनों ही हाईफ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते। इसी वजह से हमें इस मैच के लिए उम्मीदें नहीं छोड़नी चाहिए।"