जिम रॉस बोले, भविष्य में फेस बन सकते हैं एजे स्टाइल्स
पूर्व कमेंटटेर जिम रॉस ने हाल ही में JrsBBQ.com में बताया कि उनको लगता है कि आने वाले वक्त में WWE ऑफिशियल्स एजे स्टाइल्स को फेस बना सकते हैं। अफवाहें है कि स्टाइल्स शेक अप के बाद रॉ ब्रांड में जा सकते हैं। वहीं रॉस के मुताबिक स्टाइल्स जहां भी रहेंगे वो अच्छा काम करते रहेंगे। " स्टाइल्स के काफी सारे फैंस है, स्टाइल्स को दर्शक पसंद करते हैं जिसको देखते हुए उनके लिए अच्छा प्लान बनया जाएगा। अगर स्टाइल्स को अच्छा पुश दिया गया तो फैंस को भी खुशी होगी। "
WrestleMania में हुए आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच से नाराज हैं सुपरस्टार बिग शो
रैसलिंग न्यूज के सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, रैसलमेनिया 33 में हुए आंद्रे द ज्वाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच से सुपरस्टार बिग शो काफी गुस्सा है। एक्स-पैक पॉडकास्ट के हाल के एपिसोड में, उनका कहना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के द्वारा उन्हें बाहर करना कुछ खास मोमेंट नहीं था। साथ ही उनके कट शार्ट से भी वो नाराज है।
रिटायरमेंट की बातों को निकी बैला ने किया खारिज
निकी बैला को हाल ही लाना के साथ CBS के शो पर देखा गया। दोनों E रियलटी शो टोटल डिवाज़ सीजन 6 को प्रमोट करने के लिए पहुंचीं। CBSSports के अनुसार निकी बैला ने अपने संन्यास की बातों को खारिज कर दिया जो इन दिनों WWE में चल रही है। इतना ही नहीं निकी ने कहा कि WWE उनकी जिंदगी है।
RETIREMENT RUMORS: Why Nikki Bella says she's a @WWE lifer and she's not going anywhere. #TheTrend w/ @RebeccaGranethttps://t.co/xfM4vKKNiqpic.twitter.com/FE7ijP22ZX
— 1010 WINS (@1010WINS) April 6, 2017
फिटनेस टेस्ट में अगर पास हो गए तो फिर से लड़ते दिखेंगे कर्ट एंगल
रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने एक ट्वीट पर कहा है कि है अगर कर्ट एंगल फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते है तो एक बार फिर से रिंग में लड़ सकेंगे।
Plan is for him to wrestle if he passes physical https://t.co/wMq9Bjxx78 — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) April 7, 2017
@davemeltzerWON Is there a possibility that @RealKurtAngle will wrestle again in WWE or just in a GM capacity?
— Sam (@sksistheman) April 7, 2017
शिंस्के नाकामुरा को SmackDown में जॉन सीना की जगह भरने के लिए लाया गया
Cageside Seats के अनुसार, शिंस्के नाकामुरा को NXT से स्मैकडाउन में इसलिए लाया गया है तांकि वो आगे जॉन सीना की जगह को भर सकें। नाकामुरा को कंपनी ब्लू ब्रांड का बेबीफेस बनाना चाहती है, जिस तरीके से जॉन सीना ने आज तक यहां काम किया। जॉन सीना 2015 से अब WWE में पार्ट टाइमर की तरह काम कर रहे है। स्मैकडाउन में वो कुछ-कुछ वक्त ही नजर आते हैं। रैसलमेनिया से पहले कुछ महीने पहले ही वो दोबारा स्मैकडाउन में आए। और अब शायद कुछ महीनों तक वो आराम करेंगेे।
WWE ड्राफ्ट को लेकर बार-बार बदल रहे हैं विंस मैकमैहन के विचार
रैसलमेनिया 33 के शानदार शो के बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने मंडे नाइट रॉ में दस्तक दी और एलान कर दिया कि अगले हफ्ते यानी आने वाली रॉ में सुपरस्टार का शेक अप ( ड्राफ्ट) होगा। हालांकि Cageside Seats के मुताबिक मैकमैहन ने एलान तो कर दिया है लेकिन हर दिन वो कुछ नया प्लान कर रहे हैं और एक फैसले पर अटल नहीं हो रहे हैं।
Published 08 Apr 2017, 17:52 IST