WWE NXT चैंपियन के रूप में इस समय कैरियन क्रॉस(Karrion Kross) काफी खुश हैं और ये उनका दूसरा रन है। WWE में क्रॉस के अभी कई ड्रीम मैच बचे हुए है और वो इन्हें पूरा करना चाहते हैं। 'My Mom's Basement' पॉडकास्ट को हाल ही में इस NXT चैंपियन ने अपना इंटरव्यू दिया। क्रॉस ने कहा कि वो फिन बैलर(Finn Balor) और सिएम्पा के साथ लड़ना चाहते हैं। क्रॉस ने इसके अलावा एक चौंकाने वाला नाम डीन एंब्रोज(Dean Ambrose) का भी लिया। डीन एंब्रोज इस समय AEW में जॉन मोक्सली के नाम से परफॉर्म कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-WWE में 1363 मैच लड़कर 38 साल के सुपरस्टार ने रचा नया इतिहास, सीना और रोमन रेंस भी नहीं कर पाए ये कारनामा
WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने कही बड़ी बात
डीन एंब्रोज ने WWE में कई चैंपियनशिप हासिल की हैं और उन्हें बड़ी सफलताएं यहां प्राप्त की है। कैरियन क्रॉस ने कहा कि उन्हें भरोसा है डीन एंब्रोज फिर से WWE में वापसी करेंगे। वैसे कैरियन क्रॉस और डीन एंब्रोज पहले भी आमने सामने आ चुके हैं। फ्यूचर स्टार्स ऑफ रेसलिंग इवेंट में इ दोनों का मुकाबला साल 2019 में हो चुका है।
कैरियन क्रॉस का NXT और WWE में बहुत ही शानदार फ्यूचर होने वाला है। क्रॉस ने कह दिया है कि वो डीन एंब्रोज के साथ अधूरे बिजनेस को पूरा करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:-47 साल के दिग्गज ने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन से लगाई गुहार- कहा- मेरी बेटी WWE में आने के लिए पूरी तरह तैयार
इस समय मैं फिन बैलर को टॉप पर रखना चाहूंगा। इस लिस्ट में मेरे सिएम्पा भी है। इनके साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मैं डीन एंब्रोज के साथ भी अपना बिजनेस खत्म करना चाहता हूं। मुझे भरोसा है कि डीन एंब्रोज WWE में एक बार फिर से वापसी करेंगे। अगर मेरा और डीन का मैच होता है तो फिर फैंस इस चीज को लेकर खुश हो जाएंगे। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं और वो मुझे अच्छे से जानते हैं। हम दोनों का अभी तक अधूरा बिजनेस रहा है और इसे पूरा होना चाहिए। अगर डीन वापसी करते हैं तो फिर सबसे पहले मेरे साथ उनका मुकाबला होगा।
फिलहाल AEW में डीन एंब्रोज का करियर बहुत ही शानदार चल रहा है। WWE के साथ डीन एंब्रोज का नाता काफी अच्छा रहा है और वो वापसी भी कर सकते हैंं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।