Travis Scott WWE Return Date: WWE में 2025 में ट्रैविस स्कॉट ने कई अलग-अलग मौकों पर अपीयरेंस दी। वो Raw के Netflix डेब्यू शो का हिस्सा बने थे। इसके बाद उन्होंने Elimination Chamber और WrestleMania 41 में भी अहम किरदार निभाया। अब स्कॉट की WWE में वापसी की तारीख को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
WrestleVotes Radio on WrestleBinge के हालिया संस्करण में JoeyVotes और TC ने ट्रैविस स्कॉट की गैरमौजूदगी के बारे में बात की। WrestleMania 41 के बाद स्कॉट ने ट्रिपल एच को बताया था कि यह अब उनकी फुल टाइम जॉब बन गई है। हालांकि, उन्होंने उसके बाद से अब तक कोई अपीयरेंस नहीं दी है। यह सभी चीजें अब बदल सकती हैं। रिपोर्ट्स के दौरान स्कॉट Money in the Bank 2025 में अपीयरेंस देने वाले हैं। ऐसे में 7 जून 2025 ट्रैविस की WWE में वापसी की तारीख हो सकती है।
WWE WrestleMania 41 में ट्रैविस स्कॉट के कारण जॉन सीना को मिली थी जीत
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना के हील टर्न के दौरान द रॉक के अलावा ट्रैविस स्कॉट भी रिंग में मौजूद थे। स्कॉट ने भी कोडी रोड्स पर अटैक किया था। यहां से क्लियर हो गया था कि जॉन, स्कॉट और रॉक साथ हैं। WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मुकाबले में काफी बवाल देखने को मिला। एक मौके पर ट्रैविस स्कॉट ने आकर कोडी रोड्स को जीतने से रोका। बाद में रोड्स ने प्रसिद्ध रैपर पर अपना फिनिशर क्रॉस रोड्स भी लगाया। अंत में सीना को इस दखल का फायदा मिला।
उन्होंने अमेरिकन नाईटमेयर पर लो ब्लो लगाया और फिर चैंपियनशिप से वार किया। इसी के साथ वो पिन करते हुए जीत गए और 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए। ट्रैविस स्कॉट ने बाद में जॉन सीना की जीत को सेलिब्रेट भी किया था। खैर, स्कॉट को अब दोबारा टीवी पर देखना शानदार चीज होगी। जॉन सीना अभी हील के रूप में काम कर रहे हैं और ट्रैविस स्कॉट उनसे जुड़ी किसी स्टोरी का हिस्सा बन सकते हैं। यह भी संभव है कि स्कॉट का इन-रिंग डेब्यू हो जाए।