World Heavyweight Championship Match announced: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring) के दौरान बैकस्टेज बातचीत के समय एक ऐसी घोषणा कर दी जिसका इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे थे। ट्रिपल एच के इस ऐलान से हमें क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) के लिए पहला मैच मिल गया है।
ट्रिपल एच ने ऐलान किया कि WWE के डॉक्टर्स ने ड्रू मैकइंटायर को एक्शन के लिए क्लियर कर दिया है। इसके बाद उन्होंने बताया कि द स्कॉटिश वॉरियर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को उनकी चैंपियनशिप के लिए Clash at the Castle में चैलेंज करेंगे। यह फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि फैंस इस मैच को होते हुए देखना चाहते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा
"अब से तीन हफ्ते बाद, ग्लास्गो, स्कॉटलैंड से लाइव ड्रू मैकइंटायर को डेमियन प्रीस्ट की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलेगा।"
WWE Raw में कुछ समय पहले ड्रू ने डेमियन प्रीस्ट को पेपर चैंपियन कहकर बुलाया था। इसके बाद दोनों के बीच में एक प्रोमो वॉर हुई थी लेकिन कोई एक्शन देखने को नही मिला था। ट्रिपल एच की इस घोषणा के बाद अब दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे पर हमला करके इस स्टोरी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इसकी वजह से एंटरटेनमेंट के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि मैकइंटायर अपने होमटाउन में चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं और उनकी कोशिश चैंपियन बनते हुए इतिहास रचने की होगी।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने चैंपियन डेमियन प्रीस्ट पर कसा तंज
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दिग्गज जॉन सीना की फोटो लगाई। इसके साथ ही उन्होंने चैंपियन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रीस्ट ग्लासगो में एंट्री तो इस तरह से करेंगे लेकिन वह तेज उनके पास नहीं होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा
"डेमियन प्रीस्ट ग्लासगो में एंट्री करते हुए (बस उनके पास वह तेज नहीं होगा।)"
यह मैच अब महज तीन सप्ताह दूर है। ऐसे में कंपनी के पास इसको बिल्डअप करने का पूरा मौका है। यह देखना होगा कि क्या इसकी शुरूआत अगले Raw एपिसोड में हो जाएगी और इस मैच में क्या सीएम पंक का दखल देखने को मिलेगा या नहीं।