"उनपर इल्जाम नहीं लगा सकते"- WWE में John Cena के शॉकिंग हील टर्न पर Triple H ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज जॉन सीना के हील टर्न पर आया बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना के हील टर्न पर आया बयान (Photo: WWE.com)

Triple H on John Cena turning heel: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 21 साल बाद एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के दौरान शॉकिंग हील टर्न ले लिया। अब उनके किरदार में हुए इस बदलाव को लेकर एक दिग्गज ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि जॉन ने यह बताया था, लेकिन लोग इसको देख नहीं पाए थे।

Ad

जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच जीता था। वह इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स द्वारा द रॉक के आत्मा मांगे जाने वाले ऑफर को ठुकराए जाने पर खुश थे। जॉन ने रोड्स को गले लगाया, और फिर उनपर हमला कर दिया। इसको देखकर फैंस हैरान रह गए थे। शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने Elimination Chamber 2025 के दौरान जॉन के हील टर्न को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह तो पहले ही हिंट किया गया था। ट्रिपल एच ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"आप जॉन सीना पर ऐसा करने का इल्जाम नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने बताया था 'मैं आ रहा हूं।' और उन्होंने कुछ अलग नहीं किया है। उन्होंने कहा 'मैं आऊंगा और 10 महीनों तक यादों के उस सफर का आनंद लूंगा। मैं आकर लोगों की तरफ हाथ हिलाऊंगा। मैं निफ्टी टूर करूंगा। मैं आपके शहर में आकर नमस्ते करूंगा और यह उम्मीद करूंगा कि आप जॉन सीना के यादों के सफर पर अपना रिएक्शन देंगे।' उनके जैसा इंसान इसको दोगुना बढ़ाकर कह सकता है, 'इसको रहने देते हैं। मैं अपने आखिरी पल तक चैलेंज किया जाना चाहता हूं। मैं अपनी शील्ड पर बाहर जाना चाहता हूं। मैं इसको वह सबकुछ देना चाहता हूं, जो मेरे पास है। मैं खुद को चैलेंज करना चाहता हूं। मैं कुछ अलग करना चाहता हूं। मैं उससे घबराना नहीं चाहता हूं। मैं वहां जाकर सबकुछ करना चाहता हूं।' यही जॉन सीना की खूबसूरती है।"

आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया हैरान करने वाला काम

WWE Elimination Chamber 2025 में हील बने जॉन सीना ने प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हैरान करने वाला काम किया है। जॉन वहां आए, और उन्होंने बिना कुछ बोले माइक फेंक दिया। जॉन ने माइक को सामने पड़ी मेज पर गिरा दिया। इसके बाद सीना वहां से चले गए। अब देखना होगा कि वह अपने कदम पर कब और क्या सफाई देते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications