WWE ने पिछले एक साल में कई बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज किया। इस साल भी कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हुए। WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का कारण बताया। ट्रिपल एच ने साफ कह दिया कि कोविड महामारी के कारण ही WWE ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला लिया। ट्रिपल एच ने ये भी कहा कि कंपनी को पिछले एक साल में बहुत नुकसान हुआ।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया बड़ा बयान
पिछले साल तो WWE ने कई बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाल दिया था लेकिन ये सिलसिला इस साल भी जारी रहा। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलिस्टर ब्लैक जैसों दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई। साल 2021 में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: WWE की चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
न्यूयॉर्क पोस्ट को हाल ही में ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया। सुपरस्टार्स के रिलीज को लेकर ट्रिपल एच ने कहा,
कोविड महामारी के कारण ये फैसला लिया। ऐसा नहीं है कि ये काम हमने ही किया। कई कंपनियों ने ये मुश्किल निर्णय लिया। हम किसी से अलग नहीं है। हम जो करते हैं उसका ये हिस्सा है। और आगे भी ये चीज हमेशा होती रहेगी। सभी कंपनियों ने ये फैसला लिया। ये बिजनेस का हिस्सा है और आगे भी रहेगा।
ये भी पढ़ें: शोक में डूबा WWE, भारतीय मूल के दिग्गज ने विंस मैकमैहन को दिया बड़ा 'धोखा', रोमन रेंस को मिली खुली चुनौती
ट्रिपल एच ने सुपरस्टार्स के रिलीज को लेकर ये बड़ा बयान दिया। ट्रिपल एच का इस समय WWE में बहुत बड़ा रोल है। ट्रिपल एच ने साफ कर दिया कि आगे भी ये चीजें होती रहेंगी। वैसे हाल ही में समोआ जो और जेलिना वेगा की वापसी हो गई। ट्रिपल एच की मांग पर ही समोआ जो को वापस बुलाया गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।