द ग्रेट खली और केन के Hall of Fame 2021 में शामिल होने पर WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दी अपनी प्रतिक्रिया

ट्रिपल एच(Triple H)
ट्रिपल एच(Triple H)

WWE हॉल ऑफ फेम 2021 में केन(Kane)और दिग्गज द ग्रेट खली(The Great Khali ) को इंडक्ट कर लिया गया है। फैंस को WWE ने इन दोनों दिग्गजों के नाम का ऐलान कर बड़ी खुशखबरी दी है। WWE दिग्गज ट्रिपल एच(Triple H) ने भी दोनों को इंडक्ट किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंडरटेकर(Undertaker) ने द बंप शो पर सरप्राइज देते हुए केन के नाम का ऐलान किया था और वहीं रंजीन सिंह ने खली के इंडक्शन का वीडियो के जरिए खुलासा किया था।

यह भी पढ़ें: WWE से रिलीज किए जाने के बाद फेमस सुपरस्टार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, ट्रिपल एच और पॉल हेमन का किया जिक्र

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रिया

WWE दिग्गज ट्रिपल एच का प्रोफेशनल रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम हैं और केन, द ग्रेट खली के साथ उनकी यादगार राइवलरी भी रही है। ट्रिपल एच ने दोनों को इस बिजनेस में योगदान देने के लिए तारीफ की है।

ट्रिपल एच ने खली के लिए बहुत बड़ी बात लिखी और कहा कि उनकी कंट्री के लिए ये गर्व की बात है। साथ ही भारत में नए टैलेंट को जिस तरह खली मदद करते हैं उसके लिए भी उन्होंने जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराब

केन के लिए भी ट्रिपल एच ने बहुत अच्छे शब्द लिखे और कहा कि वो सबसे अच्छे इंसान है और उनका कैरेक्टर सबसे अलग हैं। ट्रिपल एच ने ये भी कहा कि उनके कैरेक्टर का इस इंडस्ट्री में जो प्रभाव पड़ा हैं वो शानदार हमेशा से रहा है। और अंत में उन्होंने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए केन को बधाई भी दी।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

WrestleMania 37 से पहले हॉल ऑफ फेम का आयोजन होगा और इस बार पिछले साल के दिग्गजों को भी इंडक्ट किया जाएगा। कोविड के कारण पिछले साल ये इवेंट नहीं हो पाया था लेकिन इस साल WWE ने काफी तैयारियां इसके लिए की है। 6 अप्रैल को हॉल ऑफ फेम इवेंट का आयोजन होगा और अभी तक खली, केन, एरिक बिशफ, RVD, मॉली हॉली के नाम का ऐलान हो चुका हैं। RVD का नाम अभी तक WWE ने कंफर्म नहीं किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links