WWE हॉल ऑफ फेम 2021 में केन(Kane)और दिग्गज द ग्रेट खली(The Great Khali ) को इंडक्ट कर लिया गया है। फैंस को WWE ने इन दोनों दिग्गजों के नाम का ऐलान कर बड़ी खुशखबरी दी है। WWE दिग्गज ट्रिपल एच(Triple H) ने भी दोनों को इंडक्ट किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंडरटेकर(Undertaker) ने द बंप शो पर सरप्राइज देते हुए केन के नाम का ऐलान किया था और वहीं रंजीन सिंह ने खली के इंडक्शन का वीडियो के जरिए खुलासा किया था। यह भी पढ़ें: WWE से रिलीज किए जाने के बाद फेमस सुपरस्टार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, ट्रिपल एच और पॉल हेमन का किया जिक्रWWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रियाWWE दिग्गज ट्रिपल एच का प्रोफेशनल रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम हैं और केन, द ग्रेट खली के साथ उनकी यादगार राइवलरी भी रही है। ट्रिपल एच ने दोनों को इस बिजनेस में योगदान देने के लिए तारीफ की है। An absolute attraction, The Great Khali brought a physical presence to the ring unlike any other. A proud representative of his country, he’s helped to usher in a new generation of Indian talent who will leave their mark on @WWE! Congratulations Khali! https://t.co/JFPcx2lk8d— Triple H (@TripleH) March 24, 2021ट्रिपल एच ने खली के लिए बहुत बड़ी बात लिखी और कहा कि उनकी कंट्री के लिए ये गर्व की बात है। साथ ही भारत में नए टैलेंट को जिस तरह खली मदद करते हैं उसके लिए भी उन्होंने जमकर सराहना की। यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबOne of @WWE’s most recognizable characters EVER and one of the absolute best people I know. I cannot overstate the character of the man behind the @KaneWWE mask and his impact on our industry. Congratulations to Glenn on his #WWEHOF induction. https://t.co/ouwFrrorll— Triple H (@TripleH) March 24, 2021केन के लिए भी ट्रिपल एच ने बहुत अच्छे शब्द लिखे और कहा कि वो सबसे अच्छे इंसान है और उनका कैरेक्टर सबसे अलग हैं। ट्रिपल एच ने ये भी कहा कि उनके कैरेक्टर का इस इंडस्ट्री में जो प्रभाव पड़ा हैं वो शानदार हमेशा से रहा है। और अंत में उन्होंने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए केन को बधाई भी दी। ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएWrestleMania 37 से पहले हॉल ऑफ फेम का आयोजन होगा और इस बार पिछले साल के दिग्गजों को भी इंडक्ट किया जाएगा। कोविड के कारण पिछले साल ये इवेंट नहीं हो पाया था लेकिन इस साल WWE ने काफी तैयारियां इसके लिए की है। 6 अप्रैल को हॉल ऑफ फेम इवेंट का आयोजन होगा और अभी तक खली, केन, एरिक बिशफ, RVD, मॉली हॉली के नाम का ऐलान हो चुका हैं। RVD का नाम अभी तक WWE ने कंफर्म नहीं किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।