WWE में एक अनोखा किस्सा हाल ही में देखने को मिला है। हाल ही में WWE ने दस सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाल दिया था। मिकी जेम्स(Mickie James) भी इस लिस्ट में शामिल थी। इस WWE दिग्गज ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट अपने ट्रैश बैग को लेकर किया था। इसमें उनका सामान था और इसे किसी शख्स ने फेंक दिया था। सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने विंस मैकमैहन(Vince McMahon) को इस चीज के लिए टैग कर दिया था। दरअसल किसी कर्मचारी ने ये गलत काम कर उनकी बेइज्जती की थी। ये भी पढ़ें:जॉन सीना की ऑनस्क्रीन पहली गर्लफ्रेंड को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने प्लान तैयार किया थाDear @VinceMcMahon Im not sure if you’re aware, I did receive my @WWE care package today. Thank you. #AlwaysBlessedandGrateful #WomensWrestlingMatters 💋 pic.twitter.com/PyDC7ZC9lG— Mickie James~Aldis (@MickieJames) April 22, 2021WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया बड़ा बयानमिकी जेम्स की बेइज्जती को WWE दिग्गज ट्रिपल एच बर्दाश्त नहीं कर पाए। ट्विटर पर उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया कि जिस कर्मचारी ने ये काम किया है उसे कंपनी से निकाल दिया गया है। हालांकि ट्रिपल एच ने उसका नाम नहीं बताया। कंपनी के पॉलिसी के खिलाफ ये काम WWE में किया गया था और इसकी सजा उस कर्मचारी को मिल गई। ये भी पढ़ें:231 दिन तक चैंपियन रहने वाली WWE दिग्गज रोंडा राउजी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, 4 महीने बाद फैंस को दिया बड़ा सरप्राइजUpon learning of the disrespectful treatment some of our recently released talent received on behalf of the company, we took immediate action. The person responsible for this inconsiderate action has been fired and is no longer with @WWE.— Triple H (@TripleH) April 23, 2021ये इतनी बड़ी बात थी कि स्टैफनी मैकमैहन ने भी WWE की तरफ से मिकी जेम्स से माफी मांगी है। ट्विटर पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। यह भी पढ़ें: WWE फैंस से रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस में से एक को चुनने को कहा गया, शील्ड के पूर्व सदस्य ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब.@MickieJames I am embarrassed you or anyone else would be treated this way. I apologize personally and on behalf of @WWE. The person responsible is no longer with our company. https://t.co/nvN4WsKC0I— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) April 23, 2021ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने जो काम किया है उसके लिए सभी ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है। हाल ही में कंपनी ने दस सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल थे। विमेंस डिवीजन में मिकी जेम्स ने बहुत बार काम किया है और वो पांच बार चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्हें भी बजट के कारण कंपनी ने रिलीज कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।