कॉनर मैकग्रनर(Conor Mcgregor) का पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नाम रहा हैं। WWE में एंट्री को लेकर वो इस समय चर्चा में आ गए है। WWE NXT चैंपियन फिन बैलर(Finn Balor) ने हाल ही में एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें वो कॉनर के साथ एक्शन में नजर आए है और इसमें WWE दिग्गज ट्रिपल एच(Triple H) भी हैं। इन तीनों की रिंग के अंदर की ये तस्वीर है।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारWWE दिग्गज ट्रिपल एच की बड़ी प्रतिक्रियाइस तस्वीर के जरिए ये साफ नजर आ रहा है कि WWE NXT चैंपियन फ्यूचर में कॉनर के साथ मैच के लिए तैयार हैं। मामला यहीं नहीं रूका और इस तस्वीर को देकर कॉनर ने भी रिएक्ट किया।No more mr. nice guy! https://t.co/f9SNFts0vq— Conor McGregor (@TheNotoriousMMA) February 26, 2021इस पार्टी को इसके बाद ट्रिपल एच ने भी ज्वाइन कर लिया। ट्रिपल एच ने साफ कह दिया कि वो इस मैच को बुक करने के लिए पूरी तरह तैयार है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदJust say when. https://t.co/9ppqM2DKbD— Triple H (@TripleH) February 27, 2021कॉनर हमेशा से कई WWE सुपरस्टार्स के साथ कड़ी बातचीत में रहते हैं और इस वजह से वो हमेशा चर्चा में रहते हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग को लेकर भी हमेशा कॉनर अपना ओपिनियन रखते हैं जिस वजह से वो लाइमलाइट में आ जाते हैं। कोनोर एक बिजनेसमैन है और उन्हें ये अच्छे से पता है कि किसी इवेंट को कैसे हाइप किया जाता है।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाइससे पहले भी कई बार WWE के कुछ बड़े शोज में आने को लेकर कोनोर ने अपने बयान दिए है हालांकि वो अभी तक नजर नहीं आए है। अगर कॉनर का आने वाले समय में फिन बैलर के साथ मैच होता है तो ये ब्लकबस्टर मैच होगा। ट्रिपल एच को भी ये अच्छे से पता है कि इस मैच से उन्हें कितना फायदा होने वाला है इसलिए उन्होंने इस मैच को बुक करने के संकेत दिए है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।