पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटस हाल में ही Womens Wrestling Talk podcast में नजर आई थी। जहां पर उन्होंने WWE में वापसी को लकर बात की। इसके अलावा उन्होंने साशा बैंक्स के खिलाफ मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। 2018 की रॉयल रंबल के बाद से फैंस इन दोनों स्टार्स को रिंग में देखना चाहते हैं। वहीं ट्रिश स्ट्रेटस ने भी कहा है कि वो साशा के खिलाफ रिंग में नजर आना चाहती हैं। ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयानसाशा के खिलाफ रिंग में उतरना चाहती है पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटसरॉयल रंबल में हुए उनके और साशा बैंक्स के फेस ऑफ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा-" हमारे बीच WWE रॉयल रंबल में एक साधारण सा फेस ऑफ हुआ था। लेकिन इसके बाद भी लोग अभी तक इसकी बात करते हैं। ऐसा लगता है ये उनके लिए एक ड्रीम मैच की तरह है। "Who else wants to see @trishstratuscom v @SashaBanksWWE on @WWE?!!Catch the full interview here: https://t.co/HbRhaly8rP(And sub for more #WomensWrestling interviews!) pic.twitter.com/Cjea2SUFm7— Womens Wrestling Talk (@WWTalkPod) December 23, 2020आगे बात करते हुए उन्होंने कहा-"मैं चाहे अपने अपने प्राइम में हूं या ना हूं, लेकिन मुझे लगता है कि फैंस मुझे और साशा को देखना चाहते हैं। फैंस के अलावा मुझे भी ये पसंद हैं। मैं उन्हें पसंद करती हूँ। एक इंसान के रूप में, एक एथलीट के रूप में, एक परफ़ॉर्मर और एक दोस्त के रूप में मैं उन्हें पसंद करती हैं। जो वो रिंग में करती है वो मुझे पसंद हैं। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं रिंग में वापस आ रही हूं। मैं बस ये कह रही हूं कि ट्रिश और साशा एक अच्छी जोड़ी बन सकती हैं। "साशा ने भी पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ट्रिश के खिलाफ मैच की इच्छा जताई थी View this post on Instagram A post shared by Trish Stratus (@trishstratuscom)ProSieben MAXX को दिए इंटरव्यू में साशा ने कहा था कि वो WWE विमेंस चैंपियन ट्रिश के खिलाफ रिंग में नजर आना चाहती हैं। उन्हें उम्मीद है कि ये मैच उनके करियर में जरुर होगा। ये मैच उनके लिए ड्रीम जैसा है।ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"साशा बैंक्स और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच मैच को हर WWE फैंस को देखना चाहते हैं। दोनों ही स्टार्स विमेंस डिविजन के सबसे बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं ये दोनों ही स्टार्स जल्द ही रेसलमेनिया जैसे किसी बड़े इवेंट में एक-दूसरे का सामना करे। यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना ने 2020 में बंद कर दिया