Hell in a Cell में रोमन रेंस और जे उसो के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। फैंस ने जैसा सोचा था कि उससे कहीं ज्यादा धमाकेदार ये मैच हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया लेकिन जीत काफी अलग तरह की थी।यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020रोमन रेंस की जीत पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंइस मैच की शुरूआत बेहतरीन रही और जे उसो ने रोमन के ऊपर काफी हमला किया। रोमन ने भी जे उसो को स्पीयर, स्टील स्टेप्स और स्ट्रैप पर बुरी तरह मारा। जे उसो की हालत रोमन रेंस ने बुरी कर दी थी। जे उसो की हालत खराब हो गई थी लेकिन वो हार नहीं मान रहे थे। इसके बाद रोमन रेंस ने रेफरी को भी पीट दिया। जिमी उसो भी बाहर आए। रोमन रेंस इसके बाद बुरी तरह रोने लगे थे। हालांकि रेंस ने जिमी को धोखा देते हुए उनको सबमिशन में जकड़ लिया। रेंस तबतक नहीं रुके, जबतक जे उसो ने आई क्विट नहीं बोल दिया। रोमन रेंस की इस तरह से जीत हुई। हालांकि ये जीत अलग तरह थी। रोमन रेंस का ये रूप अलग ही इस बार देखने को मिला था।रोमन रेंस के पिता और अंकल इसके बाद एंट्रेस रैंप पर आए और गले लगाया और हार पहनाया। रोमन रेंस की इस जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई है।The Roman x JEY match sucked the air out of the ppv. That was the best match of the evening. #HIAC— Trevain Britton (@Trevain_Britton) October 26, 2020(इस रात का रोमन और जे उसो का सबसे शानदार मैच रहा था।)#HIACAmazing finish to an amazing match. They shouldn't have ever been able to touch NXT TakeOver: Brooklyn, but that was spectacular from the first second to the last.@WWERomanReigns @WWEUsos #MondayMotivaton pic.twitter.com/NQpfradvvY— Rajesh (@Rajesh44599033) October 26, 2020(शानदार मैच का शानदार अंत।)There was no better storytelling than Roman vs Jey. This match should've main evented. They should've ended the show with Roman being crowned the Head of the Table. #HIAC— Do Whatever You Think Is Right (@mva0228) October 26, 2020(जे उसो और रोमन रेंस से अच्छी स्टोरी कोई नहीं है। ये मैच मेन इवेंट में होना चाहिए था।)hey roman and jey THIS IS A REAL HELL IN A CELL MATCH!#HIAC— 🤡elliott👽 (@jeckelbox) October 26, 2020(रोमन रेंस और जे उसो के बीच असली हैल इऩ ए सैल मैच हुआ।)Roman and Jey was probably the match of the night.Sasha and Bayley:#HIAC pic.twitter.com/0kn7Df5dRB— Naman Gupta (@andthenhetweets) October 26, 2020(रोमन रेंस और जे उसो का सबसे बेस्ट मैच।)Roman still the man. #WWE. #HIAC. #SmackDown. #WWEThunderDome. #WWENetWork.— Zack (@QueensIceZ) October 26, 2020(रोमन अभी भी द मैन हैं।)This mans character got to love the tribal Chief #HIAC https://t.co/2tD8fEnTSP— Ryan Totterdell (@ryantotdell) October 26, 2020(ट्राइबल चीफ का कैरेक्टर सबसे शानदार है।)Best Match on #HIAC: Roman Reigns vs Jey Uso— Briicat (@Briiicat) October 26, 2020(हैल इन ए सैल का बेस्ट मैच रोमन रेंस और जे उसो के बीच हुआ।)Roman & Jey was absolutely amazing. Sasha & Bayley were great. Drew & Orton were awesome (though I still don’t like the outcome). Nothing else on this ppv - meh. #HIAC— AB Normal 🐈 🏳️‍🌈🇨🇦🇬🇧🍟😈 (@kat_woman13) October 26, 2020(रोमन रेंस और जे उसो का मैच शानदार।)#HIAC was Amazing!!Match of the night?? The unbelievable Roman vs Jey match.— Héctor Serrano (@HecBitw) October 26, 2020(मैच ऑफ द टूनाइट रोमन रेंस और जे उसो।)Uso/Reigns was story telling at its finest, can't wait to see what Reigns does next. Banks/Bayley was a great match, physical spot after physical spot but they both registered and sold (especially Banks). Orton/Drew was good, hard to follow the other two #HIAC matches.... https://t.co/cdglU943JU— Brandon Capozziello (@BrandonCap21) October 26, 2020(रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरी बहुत ही शानदार है। रोमन रेंस का अब अगला कदम क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।)Roman Reigns is STILL the WWE Universal Champion! #WWEHIAC #HIAC pic.twitter.com/cjLjyOQvhS— YEP! I LIKE WRESTLING® (@yepilw) October 26, 2020(रोमन रेंस अभी भी WWE चैंपियन हैं।)Both of the Roman Reigns/Jey Uso matches have ended with this awkward, uncomfortable feeling in the pit of your stomach, feeling. I am thoroughly enjoying this. #HIAC— Ryan Dahn (@RyanDahn) October 26, 2020(रोमन रेंस और जे उसो के दोनों मैचों का अंत अच्छा नहीं हुआ।)ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?