एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी अब खत्म हो चुका है, लेकिन शो ने काफी निराश किया। खासकर जिस तरह से मेन इवेंट को बुक किया गया था ,वो किसी को भी पसंद नहीं आया। शायना बैजलर ने सभी 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और इससे रॉ का विमेंस डिवीजन काफी कमजोर नजर आया।रेसलमेनिया से पहले यह आखिरी पीपीवी था और WWE को इसको शानदार बनाना चाहिए था, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए।यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स- 8 मार्च, 2020फैंस को यह पीपीवी बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:Stroman Is A Complete Loser Now He Needs To Repackaged Badly Cause He Is No Monster #WWEChamber pic.twitter.com/d0H1LpzY01— 🦅PAUL DA BROWN RANGER 🦅 (@Damn_You_Paul) March 9, 2020(ब्रॉन स्ट्रोमैन एक लूजर हैं। उन्हें रीपैकेज करने की सख्त जरूरत है, क्योंकि अब वो एक मॉन्स्टर नहीं रहे हैं।)So @wwe yall decided to fuck up the main event by making every woman on the raw roster weak, just to feed them all to @QoSBaszler . This is all because of dumb ass @VinceMcMahon not allowing shayna to win at the royal rumble just to protect Charlotte. This is bullshit #WWEChamber— Wheelz 2 Fashion (@DePaul05273999) March 9, 2020(WWE ने एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट में खराब कर दिया और रॉ रोस्टर की विमेंस सुपरस्टार को काफी कमजोर दिखा दिया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि विंस ने शार्लेट को प्रोटेक्ट करने के लिए शायना बैजलर को रंबल मैच नहीं जीतने दिया और अब उन्हें इतना मजबूत दिखा दिया)Shayna is NOT a championship material #WWEChamber— B (@BQueenPanda) March 9, 2020(शायना बैजलर चैंपियनशिप मटीरियल नहीं है)Shayna Baszler won the 2 worst main events🤭 Elimination Chamber and now Survivor Series #WWEChamber— josh (@josh67599038) March 9, 2020(शायना बैजलर ने अब दो सबसे बेकार मेन इवेंट जीत लिए हैं। सर्वाइवर सीरीज और अब एलिमिनेशन चैंबर)Did the #WWEChamber #WWEEliminationChamber take place in an empty arena tonight cuz of the coronavirus? The crowd was completely non existent!— King_Sfo (@Sfo_LLector) March 9, 2020we celebrate the 10th Anniversary of #WWEChamber PPV ended with a predictable, not-so OMG, sloppy, boring, and a HOT GARBAGE #EliminationChamber women's main event.WORST. CHAMBER. MATCH. EVER.🙃🙃🙃 https://t.co/Y4b7nMKR85— ¡sopropylmethylethylene ☠️ (@ghariedave) March 9, 2020(हमने चैंबर की 10वीं सालगिरह को प्रेडिक्टेबल अंत के साथ सेलिब्रेट किया। एलिमिनेशन चैंबर विमेंस मेन इवेंट काफी बेकार था।)That Main Event was the worst thing I've ever seen #WWEChamber #EliminationChamber #WWEEliminationChamber— Ghost Protocol (@CurtisPryme96) March 9, 2020(इससे बेकार मेन इवेंट मैंने आजतक नहीं देखा)Black vs Styles was a great match, till Undertaker showed up, for god’s sake retire already!!!— matt riddell (@mattriddell11) March 9, 2020(ब्लैक vs स्टाइल्स का मैच अंडरटेकर के आने तक बेहतरीन था। भगवान के लिए रिटायर हो जाओ)