इस हफ्ते WWE रॉ अच्छी रही। खासतौर पर मेन इवेंट में जो हुआ वो काफी अलग था। हील टर्न और वापसी भी देखने को मिली। WWE रॉ की शुरूआत रैंडी ऑर्टन ने की और मैकइंटायर को लेकर बहुत कुछ कहा। इसके बाद मैकइंटायर ने वापसी कर क्लेमोर किक रैंडी ऑर्टन को मार दी।द हर्ट बिजनेस vs अपोलो क्रूज, रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर का मैच जबरदस्त रहा। सेड्रिक ने यहां हील टर्न ले लिया। एंड्राडे और एंजल गार्जा को फिर से हार का सामना करना पड़ा। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने उन्हें हरा दिया। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैंबिली के और पेयटन रॉयस के बीच भी मैच देखने को मिला। पेयटन को इस मैच में जीत मिली।मिकी जेम्स और असुका को भी मैच में जीत मिली। ये मैच काफी शानदार रहा। रॉ में कीथ ली और रैंडी ऑर्टन का मैच भी हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। एक वक्त लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन फिर हार जाएंगे लेकिन आरकेओ उन्होंने कीथ ली को दे दिया। फिर दोबारा अचानक से आकर रैंडी ऑर्टन को मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मार दी। ये रॉ में दूसरी बार उन्होंने किया था। रॉ अंडरग्राउंड में भी कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। केविन ओवेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी को हैरान किया। रॉयट स्क्वायड को एक बार फिर से जीत मिली। अब इस टैग टीम को पुश मिल रहा है। और ये अच्छी बात है। बैकस्टेज में एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन के ऊपर मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मार दी। वहीं मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो की फैमिली ने धमाल मचाया और बडी मर्फी को बुरी तरह पीटा। WWE रॉ के बाट ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रियाएंMurphy after taking that beating #wweraw #raw #wwe pic.twitter.com/UgcJHPWhlg— Niko Exxtra (@nikoexxtra) September 8, 2020(WWE रॉ में मारखाने के बाद बडी मर्फी)I really enjoyed the match & ending. Cool to see Mysterio family bond & get revenge on Murphy 😄 #WWERaw— Tom Brennan (@tjbrens) September 8, 2020(मैच और एंडिंग का बहुत मजा लिया। मिस्टीरियो का फैमिली बांड अच्छा लगा।)Love that ending of #WWERaw the entire myaterio family (yes even the mother & sister) whipping Murphy with the sticks as payback lol. Crazy how Dominick delivered a good main event match along with Murphy!— Anthony Diaz (@DiazOfAnthony) September 8, 2020(WWE रॉ की एंडिंग काफी शानदार थी। पेबैका का पूरी बदला परिवार ने लिया है। डॉमिनिक का जवाब नहीं।)Cedric Alexander heel turn! I love it! #WWERaw— Tim Styles Sanchez (@Tim_Sanchez) September 8, 2020(सेड्रिंक एलेक्जेंडर का हील टर्न। मजा आ गया।)So proud of you, Dom!! 🔥 @35_Dominik #WWERaw https://t.co/8oA2Imt0gx— Nicole 🌙♍️ | BLM ✊🏼✊🏽✊🏾✊🏿 (@nicolemoonyt) September 8, 2020(डॉमिनिक पर गर्व हैं।)Really liked #WWERaw tonight. Advanced a lot of storylines. Ending was so great and DAT SUNSET POWERBOMB DOE! What did you think of Raw?— Kenny Majid - A Kenny For Your Thoughts Podcast (@akfytwrestling) September 8, 2020(रॉ काफी अच्छी थी।)#WWERaw is over. I rate it a 6 out of 10. I was having fun tonight. The highlight was Randy getting 3 Claymores and The Mysterios beating Murphy up. I may post the comedy on my podcast. I don't know yet.😂😂 https://t.co/6FkYptrj86— Rose Johnson (@1012rose) September 8, 2020(इस खत्म हो गई है। 10 में से 6 नहीं दूंगा। रॉ का काफी मजा लिया। मैकइंटायर ने तीन क्लेमोर किक रैंडी ऑर्टन को मारी।)@JDfromNY206#WWERAW had some great stuff in it but a lot of stuff didn’t make sense.Please rip it to shreds.A lot of pointless shit went down tonight & way too many rematches.I talked all night tonight about the show and people are so upset with me for telling the TRUTH! https://t.co/Y8jN2vD9r5— Phil Talks Wrestling = People Getting Mad (@PhenominalP3) September 8, 2020(WWE रॉ में कुछ चीजें सही थी लेकिन कुछ चीजों का कोई मतलब नहीं था।)Mid carders in the Main event. Cant believe I'm still one of the 1.2 million that still watch this shit. #WWERaw— Tim Tebowing. (@DirtyTimTebow) September 8, 2020(मिडकार्ड वाले अब मेन इवेंट में परफॉर्म कर रहे हैं। इस चीज पर विश्वास नहीं हो रहा है।)Awsome #WWERAW— Meme Paz (@MemePaz5) September 8, 2020(WWE रॉ शानदार।)That was a dumb ending to tonight’s #WWERaw— 🌺Baby 👶 James🌺➀ (@Randomdudebabyj) September 8, 2020(इस हफ्ते रॉ का अंत बेकार था।)ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रेट्रीब्यूशन को लाना WWE की सबसे बड़ी गलती थी