डब्लू डब्लू ई(WWE) ने घोषणा की है कि 30 जुलाई को होने वाले रॉ में सैथ रॉलिंस vs डॉल्फ़ जिगलर और बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस का मैच होने होने वाला है। वहीँ रोमन रेंस और समोआ जो एक समोअन समिट सैगमेंट का हिस्सा होंगे।अब जबकि, समरस्लैम 12 अगस्त को होने जा रही है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले हफ्ते रॉ से समरस्लैम में होने वाले मुकाबलों के बिल्ड-अप की शुरुआत हो जाएगी। सैथ रॉलिंस इस वक़्त रॉ की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हैं जो कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे और इस मैच के समरस्लैम के मेन इवेंट में होने की पूरी उम्मीद है।इसके अलावा, बैकी लिंच समरस्लैम में उनके लंबे समय से दोस्त रही नटालिया के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करती हुई नजर आएंगीं। रॉ रीयूनियन में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच हुए झड़प देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस समरस्लैम 2019 में समोआ जो का सामना करेंगे।रॉ रीयूनियन में डी-जनरेशन एक्स और द क्लब के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का सामना करने के बाद, सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते रॉ में डॉल्फ़ जिगलर का सामना करेंगे और समरस्लैम में होने वाले मैच से पहले यह मैच सैथ रॉलिंस के लिए एक वार्म-अप मैच की तरह होगा।WWE ने यह भी कंफर्म किया है कि एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ेंगी और इस मैच के दौरान निकी क्रॉस रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगी।यह भी पढ़े: WWE से निकाले गए सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ेंगे जॉन मोक्सलीइसके अलावा रोमन रेंस, समोअन सैगमेंट के दौरान समोआ जो के साथ अपने मतभेद को दूर करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला कर सकते हैं।JUST ANNOUNCED: @WWERollins will go one-on-one with @HEELZiggler, @BeckyLynchWWE will square off against @AlexaBliss_WWE, and @WWERomanReigns & @SamoaJoe look to squash their beef in a #SamoanSummit this Monday on #Raw, as first reported by @TheWrap! https://t.co/uB8ZAPlj1Y— WWE (@WWE) July 26, 2019खैर, अब देखना होगा कि रेड ब्रांड में कितना धमाल देखने को मिलता है और पॉल हेमन क्या नया काम अपने फैंस के लिए करते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं