WWE Survivor Series के बाद 2 तगड़े रेसलर्स के खिलाफ हो सकता है रोमन रेंस का मैच

Ankit
WWE
WWE

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और वो फिलहाल ब्रांड नहीं बदलने वाले हैं। रोमन रेंस अब WWE में ट्रायबल चीफ हैं क्योंकि उन्होंने अपने भाई जे उसो के खिलाफ दो मुकाबले जीते। पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस में ढेर किया फिर हैल इन ए सैल में रोमन रेंस ने फिर से जीत दर्ज की।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहती

रोमन रेंस का अब मैच WWE सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन Vs चैंपियन मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना करने वाले हैं। अब रोमन रेंस को WWE आगे पुश कर रहा है और हर पीपीवी में उनका मैच होना तय है।

ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने अबतक WWE में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती है

रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि रोमन रेंस शायद WWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के बाद डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ सकते हैं। हाल ही में जे उसो और डेनियल ब्रायन की भिड़ंत देखने को मिली थी और इसी कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा मैल्टजर ने बताया कि फ्यूचर में रोमन रेंस के खिलाफ पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है।

ऐसा बताया गया है कि डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस के खिलाफ उतारा जाए लेकिन जबसे उन्होंने वापसी की हैं वो मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं रहे हैं।

ये भी पढ़ें: - WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स

देखा जाए तो डेनियल ब्रायन का रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना कोई तुक नहीं बनता है, क्योंकि हमने हाल ही में उसो के खिलाफ फ्यूड देखा था। इसके अलावा केविन ओवेंस का नाम भी सामने आया है कि उनको भी रोमन रेंस के खिलाफ मौका दिया जा सकता है।

WWE में यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

रोमन रेंस को WWE रेसलमेनिया 37 तक बड़ा पुश देते रहने वाली है। क्योंकि रोमन रेंस को चार बड़े पीपीवी में कंपनी को दिखाना है। अभी की बात करें तो रेसलमेनिया को लेकर कोई बड़ा प्लान सामने नहीं आया है लेकिन द रॉक का नाम सामने आ रहा है कि वो वापसी करेंगे। हालांकि रोमन रेंस इस वक्त अपने भाइयों के खिलाफ है। ये भी बताया जा रहा है कि रोमन रेंस अपने भाइयों के साथ हील टीम बना लेंगे। अब देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज के बाद रोमन रेंस किन किन सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ते हैं।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications