2 स्टार्स जिन्होंने WWE Raw के शो में इस हफ्ते प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप साबित हुए

WWE
इस हफ्ते Raw में हुईं कुछ धमाकेदार चीजें (Photo: WWE.com)

Stars Impressed And Flopped Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। आगामी Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट को देखते हुए शो काफी महत्वपूर्ण था। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और फिन बैलर ने फैंस को अच्छा मैच दिया। इसके अलावा भी कुछ रेसलर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर शानदार प्रतिक्रियाएं हासिल कीं। हालांकि, कुछ ने निराश कर फैंस का जरूर दिल तोड़ दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Raw में प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप रहे।

Ad

#1 WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने प्रभावित किया

Ad

आप सभी जानते हैं कि रिंग में सैथ रॉलिंस का काम हमेशा जबरदस्त रहता है। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। मेन इवेंट में उनके और फिन बैलर के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ था। मुकाबले के अंत में सैथ ने तगड़ी रफ्तार दिखाई और जीत हासिल की। उन्होंने बैलर के हर मूव का जवाब धमाकेदार अंदाज में दिया।

#1 WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ फ्लॉप साबित हुईं

Ad

राकेल रॉड्रिगेज़ रिंग में तगड़े काम के लिए जाना जाती है। मौजूदा समय में उनका एक्शन देखकर जरूर सभी निराश हो रहे होंगे। WWE द्वारा उनकी बुकिंग भी अच्छे अंदाज में नहीं की जा रही है। इस हफ्ते रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ के बीच विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। राकेल को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो फ्लॉप नज़र आईं।

#2 WWE Raw में डकोटा काई ने प्रभावित किया

Ad

डकोटा काई को अभी तक ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खुश किया है। खासतौर पर बड़े मुकाबलों में उनका एक्शन बेहतरीन रहता है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में काई और आईवी नाइल के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। डकोटा ने मुकाबले में काफी प्रभावित किया। उन्होंने अंत में शानदार अंदाज में जीत भी हासिल की। काई के लिए इस मुकाबले में बाजी मारना भी जरूरी थी। अब उनके पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका आ गया है।

#2 WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो फ्लॉप साबित हुए

पिछले कुछ समय से डॉमिनिक मिस्टीरियो का काम भी रिंग में कुछ खास नहीं रहा है। रेड ब्रांड में लगातार तीन सिंगल्स मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हफ्ते Raw में उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। कार्लिटो ने भी मिस्टीरियो की मदद की लेकिन सफलता नहीं मिली। डॉमिनिक को करारी हार का सामना करना पड़ा। ये भी कहा जा सकता है कि कंपनी द्वारा उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications