Superstars May or May Not Face Roman Reigns: WWE में पिछले 10 साल से रोमन रेंस (Roman Reigns) सिंगल्स स्टार के रूप में काम कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। रोमन ने कई बड़े स्टार्स का सामना किया और उन्हें हराया है। हालांकि, कई ऐसे रेसलर्स हैं, जिनका शायद रोमन रेंस से मैच कभी नहीं हो पाएगा। दूसरी ओर रोमन की कुछ से भिड़ंत आगे जाकर देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको 2 स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनके साथ शायद रोमन रेंस का WWE में कभी मैच नहीं हो पाएगा और 2 जिनसे वो फ्यूचर में लड़ सकते हैं।
2- रोमन रेंस से मैच कभी नहीं हो पाएगा: WWE में कैनी ओमेगा का आना मुश्किल है
कैनी ओमेगा एक समय पर NJPW और पूरी दुनिया के सबसे अच्छे रेसलर हुआ करते थे। पिछले कुछ समय में ओमेगा कई बार चोटिल हो चुके हैं और वो AEW के EVP होने का किरदार भी निभा रहे हैं। कैनी ने Tokyo Sports को काफी समय पहले इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने रोमन रेंस से मैच लड़ने और खुद को साबित करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, यह मैच शायद कभी देखने को नहीं मिल पाएगा।
कैनी ओमेगा अभी 41 साल के हैं और उनका AEW के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक का है। ऐसे में ओमेगा उस समय तक और ज्यादा उम्र के हो जाएंगे। इसी बीच उनके साथ लगातार चोटिल होने की भी समस्या है और वो AEW में बड़ा रोल निभा रहे हैं। ऐसे में उनका WWE में आना और रोमन रेंस के साथ लड़ना बहुत मुश्किल लग रहा है। ओमेगा के टोनी खान के साथ जिस तरह के रिश्ते हैं, अगर ओमेगा का रेसलिंग करियर AEW में ही खत्म होता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
2- रोमन रेंस से भविष्य में मैच हो सकता है: WWE स्टार जेकब फाटू ने अपनी ताकत का दम दिखाया
रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी की थी और इसके बाद से उन्हें सबसे ज्यादा समस्या जेकब फाटू के कारण हुई है। जेकब फाटू काफी खूंखार रेसलर हैं और उन्होंने यह चीज साबित की है। उन्होंने कई बार रोमन की हालत खराब की और इसी कारण फैंस दोनों का मैच चाहते हैं।
देखकर लग रहा है कि WWE ने भी यह मैच प्लान किया है और इसी वजह से इन दोनों के बीच इंटरेक्शन को एकदम सीमित रखने की कोशिश की जा रही है। WWE के लिए भी यह मनी मैच है और इसी वजह से वो किसी बड़े इवेंट में दोनों ही स्टार्स को लड़ने के लिए बुक कर सकते हैं।
1- रोमन रेंस से मैच कभी नहीं हो पाएगा: पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी रिटायरमेंट के करीब हैं
जैफ हार्डी को WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त स्टार्स में गिना जा सकता है। हालांकि, वो हमेशा से WWE में नहीं रहे हैं। उन्होंने TNA में काम करके नाम बनाया और फिर WWE में वापसी की। अपने रन के दौरान जैफ हार्डी को कभी रोमन रेंस से लड़ने का मौका नहीं मिला। WWE से जाने के बाद जैफ हार्डी ने AEW ने काम किया। अब वो AEW का भी हिस्सा नहीं हैं।
काफी समय पहले जैफ हार्डी ने एक इंटरव्यू में रोमन रेंस की जमकर तारीफ की थी और उनके खिलाफ करियर खत्म करने से पहले लड़ने की इच्छा जताई थी। जैफ और मैट हार्डी ने एक चीज़ क्लियर कर दी है कि वो WWE में ही अपने रेसलिंग करियर को खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में आगे जाकर दिग्गज टैग टीम की WWE में वापसी हो सकती है। हालांकि, जैफ का रोमन रेंस के खिलाफ मैच अब मुश्किल लग रहा है।
1- रोमन रेंस से भविष्य में मैच हो सकता है: WWE दिग्गज सीएम पंक के खिलाफ मैच देखने लायक होगा
रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच 2014 में एक मैच देखने को मिला था। हालांकि, अब चीजें एकदम अलग हैं। रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं और सीएम पंक दिग्गजों में गिने जाते हैं। उनके बीच पहले Raw के एक साधारण एपिसोड में मैच हुआ था। अब दोनों के बीच अगर मैच हो, तो वो आसानी से पूरे एरीना को भर सकते हैं।
पंक ने रोमन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा पहले जताई है और आने वाले समय में यह मैच जरूर देखने को मिल सकता है। रोमन, ब्लडलाइन वाली स्टोरी खत्म होने के बाद किसी तरह से पंक के साथ दुश्मनी में आ सकते हैं। फैंस इसके बाद यह बड़ा मुकाबला देख पाएंगे।