WWE में अंडरटेकर (Undertaker) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दुश्मनी काफी चर्चित हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वो इंसान है जिन्होंने WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में अंडरटेकर (Undertaker) को हराया था। अब अंडरटेकर (Undertaker) ने बताया कि वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE में वैनिला गोरिल्ला बुलाया करते थे।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के साथ Royal Rumble मैच में हुई थी बहुत बड़ी चीटिंग, 3 खतरनाक सुपरस्टार्स ने अटैक करते हुए किया था बाहरब्रॉक लैसनर को कुछ नाम दिए जा चुके हैं जैसे द नेक्सट बिग थिंग और द बीस्ट ये इसलिए क्योंकि WWE ने उन्हें किरदार ही ऐसा दिया था। बता दें कि वैनिला गोरिल्ला शब्द को मजाकिया तौर पर जॉन सीना और टैज ने ब्रॉक लैसनर की तारीफ में इस्तेमाल किया था। WWE ने इस नाम को कभी ऑफिशियल नहीं किया। ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मैच को लेकर ट्रिपल एच ने दिया चौंकाने वाला बयानद जो रोगन के पोडकास्ट में अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर की रेसलिंग स्किल्स की तारीफ की। उन्होंने बताया कि ब्रॉक लैसनर की खास बात ये थी अपने साइज के मुताबिक वो काफी तेज थे।वो काफी जबरदस्त एथेलिट हैं। उनका शरीर और साइज काफी अलग है और भारी भरकम में हैं। लेकिन फिर भी वो आसानी से इधर से ऊधर हो जाते थे उनकी स्किल्स काफी अच्छी थी। मैं उन्हें इसी के चलते वैनिला गोरिल्ला कहा करता था, वो काफी जबरदस्त हैं।Oh by the way ... MY CLIENT @BROCKLESNAR CONQUERED #THESTREAK! @WWE pic.twitter.com/egeIryVhZC— Paul Heyman (@HeymanHustle) April 22, 2014ब्रॉक लैसनर और WWE का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका हैब्रॉक लैसनर ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था और तभी से ब्रॉक लैसनर को रिंग में नहीं देखा गया था।ये भी पढ़ें: WWE में जल्द हो सकती है वरुण धवन की एंट्री, दिग्गज सुपरस्टार्स करना चाहते हैं साथ में कामदूसरी ओर WrestleMania 36 में अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच में हिस्सा लिया था और जीत के साथ ग्रैंड स्टेज में अपना आखिरी मैच लड़ा था। जानकारी के लिए बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 30 में अंडरटेकर को हराकर उनकी विमिंग स्ट्रीक को खत्म किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।