WWE में अंडरटेकर ने अपने 3 बेस्ट विरोधी के बारे में बताया 

Ankit
WWE
WWE

WWE में अंडरटेकर ने पिछले 30 सालों से काम किया है और एक से बढ़कर एक मैच फैंस को दिए हैं। WWE में अंडटेकर को डैडमैन के नाम जाना जाता है क्योंकि वो कई बार स्टोरीलाइन में मरकर फिर से जिंदा हुए हैं। WWE में अंडरटेकर ने कुछ किरदार बदले और दोनों किरदार में अंडरटेकर का जलवा कायम रहा।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown प्रीव्यू: Survivor Series को लेकर होगा बड़ा ऐलान, रोमन रेंस के ऊपर होगा खतरनाक अटैक?

द अंडरटेकर अब सर्वाइवर सीरीज आखिरी बार WWE में दस्तक देने वाले हैं और उनके लिए मंच तैयार है। हालांकि सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर ने WWE द बंप शो में हिस्सा लिया। इसी दौरान डैडमैन द अंडरेटकर ने काफी सारी मुद्दों को लेकर बात की। वहीं उन्होंने बताया कि उनको किस गिमिक में काम करके अच्छा लगा साथ ही अपने तीन बेस्ट विरोधी के बारे में भी बताया। जिनके साथ उन्हें काम करके अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिससे मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है

किन किन के खिलाफ WWE में अंडरटेकर को काम करके अच्छा लगा

अंडरटेकर ने बताया कि उन्हें WWE में अपने से छोटे कद के रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़कर मजा आता क्योंकि उसमें अच्छे मुकाबले हुआ करते थे।

जब मैं अपने करियर को देखते हूं तो मुझे लगता कि मैंने अपने से छोटे कद के रेसलर्स के साथ अच्छा काम किया है। क्योंकि उसमें स्टोरीलाइन अच्छी थी और मेरा दबदबा रहता था। मैं उनके ऊपर हावी रहता था। जैसा कि रे मिस्टीरियो, कर्ट एंगल और शॉन माइकल्स। मुछे लगता है कि इनके साथ मेरे मैच अच्छे रहे।

अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने एक के बाद एक रेसलमेनिया में मैच लड़ा था। ग्रैंड स्टेज 25 और 26 में और दोनों बार अंडरटेकर ने जीत हासिल की। इससे पहले दोनों काफी साल पहले बैड ब्लैड में लड़े थे जो WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए था।

ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series में हुए सभी चैंपियन vs चैंपियन मैचों के नतीजों की पूरी जानकारी

रे मिस्टीरियो और अंडरटेकर का मैच काफी साल पहले हुए थे, सहसे पहले साल 2003 में दोनों का मैच देखने को मिला था। कर्ट एंगल के साथ अंडरटेकर का फ्यूड एटीट्यूड एरा में देखने को मिला था। अंडरटेकर को WWE सर्वाइवर सीरीज में फेयरवेल देने वाला है जिसमें उम्मीद की जा रहा है कि कई सारे लैजेंड्स डैडमैन के लिए दस्तक देंगे। उम्मीद है कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स जरुर होंगे।

Quick Links