WWE Clash at the Castle में दिग्गज को I Quit मैच में हराने के बाद अनडिस्प्यूटेड चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर जीता सभी का दिल 

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने जबरदस्त मैच लड़ा (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने जबरदस्त मैच लड़ा (Photo: WWE.com)

Undisputed WWE Champion breaks silence after I Quit match: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट अब खत्म हो चुका है। फैंस को पहले मैच में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच एक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इस मैच और इवेंट के खत्म होने के बाद कोडी ने चुप्पी तोड़ते हुए फैंस का दिल जीता है।

कोडी रोड्स ने इससे पहले Backlash France में एजे स्टाइल्स से मैच लड़ा था जिसमें उन्हें जीत मिली थी। इसके बाद स्टाइल्स ने रिटायरमेंट का नाटक किया और रोड्स पर हमला कर दिया था। स्कॉटलैंड में इनका मैच इस कारण से एक आई क्विट मैच था जहां अंतिम पलों में चैंपियन रोड्स स्टील स्टेप्स रिंग में ले आए थे। इसके चलते स्टाइल्स ने आई क्विट बोल दिया और मैच खत्म हो गया था।

कोडी रोड्स ने जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ग्लासगो, स्कॉटलैंड के फैंस और WWE UK के लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने उस क्रू का भी शुक्रिया अदा किया जो इस इवेंट के लिए काम कर रही थी। उनका मानना था कि हम एक बेहतरीन क्रू के साथ काम कर रहे हैं। कोडी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

"हम हर कदम में इतिहास बना रहे हैं। ग्लासगो का एक जबरदस्त होस्ट होने के लिए शुक्रिया। OVO हाइड्रो और WWE, तथा WWE UK के अद्भुत क्रू का शुक्रिया। चलिए अब आगे चलते हैं।"

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के लिए प्लान की कमी पर बोले पूर्व राइटर

Writing with Russo पर पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने कहा कि कंपनी के पास कोडी रोड्स को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सभी लड़ाइयां रोमन रेंस या द रॉक के वापस आने तक सिर्फ ऐसे ही कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा

"यह रोमन रेंस या द रॉक के वापस आने तक सिर्फ एक फिलर है और कुछ नहीं। उन्होंने इस चीज पर तो ध्यान दिया कि उन्हें अपनी स्टोरी खत्म करनी है लेकिन WWE के पास उसके बाद कोई प्लान ही नहीं था। उन्हें हील्स, वो भी ताकतवर हील्स पहले से तैयार रखने चाहिए थे। उनके पास कुछ नहीं था। इसका मतलब आपको एक चैंपियन मिल गया वो भी बिना किसी वजह जिसके पास अभी कुछ नहीं है। हां, वह उसी जगह पर हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications