14 बार के वर्ल्ड चैंपियन को सफेद मास्क में देखकर रोमन रेंस को आई हंसी, कमेंट कर उड़ाई खिल्ली

रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन

इस हफ्ते रॉ(RAW) में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने सफेद मॉस्क पहनकर डार्कबैकग्राउंड में प्रोमो दिया। WWE के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ये देखकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस(Roman Reigns) को हंसी आ गई। रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन के इस लुक पर इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है। रोमन रेंस का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा

WWE की पोस्ट पर रोमन रेंस ने किया कमेंट

रोमन रेंस सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। पिछले हफ्ते RAW में एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन की आंख पर फॉयरबॉल से हमला कर दिया था। इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन इस वजह से पूरे चेहरे पर सफेद मास्क पहन कर रिंग में उतरे थे। रैंडी ऑर्टन का ये लुक बहुत ही शानदार था। WWE RAW की शुरूआत में बहुत ही शानदार प्रोमो उन्होंने दिया।

ये भी पढ़ें: ''घायल ब्रॉक लैसनर को देख मैंने उनसे बोला था कि जल्द F5 मारकर मैच को खत्म कर दें''

एक बार फिर रैंडी ऑर्टन ने WWE फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि काफी गुस्से में रैंडी ऑर्टन इस बार नजर आए। WWE ने इंस्टाग्राम पर रैंडी ऑर्टन की ये तस्वीर शेयर की और फिर रोमन रेंस ने भी इस पर रिएक्ट किया।

रोमन रेंस का कमेंट
रोमन रेंस का कमेंट

रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस अलग-अलग ब्रांड में है। रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वहीं रैंडी ऑर्टन की इस समय द फीन्ड के साथ राइवलरी चल रही है। पिछले साल इन दोनों के बीच Survivor Series में चैंपियन VS चैंपियन मैच बुक हो गया था। लेकिन बाद में ये मैच कैंसल हो गया था क्योंकि इसके एक हफ्ते पहले रैंडी ऑर्टन को हराकर ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली थी।

रोमन रेंस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। लगातार वो कुछ ना कुछ रिएक्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने रैंडी ऑर्टन की खिल्ली उड़ाई है। शायद रोमन रेंस को रैंडी ऑर्टन का ये लुक ज्यादा पसंद नहीं आया। खैर जो भी रैंडी ऑर्टन भी रोमन रेंस के इस रिएक्शन का जवाब दे सकते हैं। रैंडी ऑर्टन इस चीज में पहले से काफी माहिर माने जाते हैं। फिलहाल तो रैंडी ऑर्टन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन उम्मीद है जल्द वो भी जवाब देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now