WWE में CM Punk की वापसी को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट, रिपोर्ट के जरिए सामने आई प्रमुख जानकारी

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की होगी WWE में वापसी?
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की होगी WWE में वापसी?

CM Punk: WWE समेत पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में सीएम पंक (CM Punk) फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। AEW All In 2023 के दौरान जैक पैरी (Jack Perry) के साथ हुए विवाद के बाद टोनी खान (Tony Khan) ने पिछले हफ्ते अचानक से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को कंपनी से निकाले जाने का ऐलान कर दिया था। अब कई लोग पंक के WWE में वापसी की संभावना जता रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बारे में बात की गई है।

Ad

सीएम पंक के WWE के साथ भी रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने साल 2014 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) को छोड़ दिया था। कुछ इंटरव्यू में पंक ने WWE पर हेल्थ इशू को टालने और सही तरीके से बुक नहीं करने का आरोप भी लगाया था। लगभग 7 साल बाद 2021 में पंक ने AEW में डेब्यू कर रेसलिंग इंडस्ट्री में वापसी की थी। हालांकि, स्टार्स और मैनेजमेंट के साथ उनके संबंध यहां भी सही नहीं रहे थे। उनके इन-रिंग एक्शन से ज्यादा बैकस्टेज मतभेद की कई खबरें सामने आई थीं।

WWE में सीएम पंक की फिर से वापसी पर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि लगभग 10 महीने पहले जब वो AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे, तब WWE ने उन्हें साइन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब चीजे बदल गई हैं। उन्होंने कहा,

"10 महीने पहले WWE ने पंक को वापस लाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी क्योंकि वो AEW में थे। अब जब वो फ्री एजेंट हैं, अब कुछ भी हो सकता है। अब समय और मैनेजमेंट अलग है।"
youtube-cover
Ad

AEW All In 2023 में हुआ बवाल पूर्व WWE Superstar CM Punk को निकाले जाने की वजह बनी

हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में AEW All In 2023 के दौरान हुए बैकस्टेज बवाल के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम पंक की जैक पैरी और कुछ और मेंबर्स के साथ बैकस्टेज लड़ाई हुई थी।। इसके बाद AEW ने Collision के पिछले हफ्ते के एपिसोड से पहले सीएम पंक को निकालने का ऐलान किया था।

youtube-cover

देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE में एक बार फिर सीएम पंक की वापसी होती है या नहीं। पंक को फैंस फिर से रिंग में देखना चाहते हैं, लेकिन यह हो पाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications