WWE में बैला ट्विंस का बहुत बड़ा नाम हैं क्योंकि विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में उनका बहुत बड़ा हाथ हैं। हाल ही में डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) ने बड़ी खबर का खुलासा करते हुए बताया है कि अगले साल की शुरूआत में बैला ट्विंस की WWE रिंग में वापसी हो सकती हैं। पिछले कुछ सालों से ये दोनों सुपरस्टार्स WWE रिंग में नजर नहीं आई हैं और अब शायद इनकी वापसी संभव हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
WWE सुपरस्टार ने बैला ट्विंस की वापसी पर दिया बड़ा बयान
WWE Evolution 2018 में निकी बैला की राइवलरी रोंडा राउजी के साथ हुई थी और उस समय निकी और ब्री बैला दोनों WWE टीवी पर नजर आई थीं। इसके बाद से इन दोनों ने फिलहाल के लिए WWE रिंग में आने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
talkSPORT’s Alex McCarthy को हाल ही में डेनियल ब्रायन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा,
मुझे नहीं लगता कि मेरी पत्नी ब्री बैला अगले साल से पहले वापसी कर पाएगी। निकी बैला और ब्री बैला अब दोनों साथ में कुछ करना चाहती हैं। इन दोनों ने काफी रेसलिंग की लेकिन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अभी तक हासिल नहीं कर पाईं। ये चैंपियनशिप उन्हें जीतनी चाहिए और वो डिजर्व करते हैं। मेरे हिसाब से ये चीज जल्द से जल्द हो सकती हैं।
रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने भी हाल ही में खुलासा किया था बैला ट्विंस दोबारा रिंग में वापसी करना चाहती हैं। हालांकि वो रिंग में कब कदम रखेंगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं पता है।अब ऐसा लग रहा है कि अगले साल की शुरूआत में ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में वापसी कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर ये WWE के लिए और विमेंस डिवीजन के लिए काफी अच्छी बात होगी।
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज केन के बारे में 5 बड़ी बातें जो शायद आपको बिल्कुल पता नहीं होगी
बैला ट्विंस WWE के काफी पुराने रेसलर हैं और इस समय अगर वो रिंग में आती हैं तो नए टैलेंट को इससे काफी फायदा होगा। वैसे विमेंस डिवीजन को पिछले कुछ समय से WWE द्वारा काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और बैला ट्विंस दोबारा आकर यहां कमाल दिखा सकती हैंं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।