WWE के दिग्गज सुपरस्टार MVP चाहते हैं कि बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मैच WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से खिलाफ हो, जो उनके ताजा ट्विटर से साफ हो रहा है। WWE और फॉक्स ने पोस्ट किया था और फैंस ने पूछा था कि रेसलमेनिया (WrestleMania) के मेन इवेंट किसका मैच होना चाहिए। इसी बीच MVP में अपनी राय रखते हुए ड्रीम मैच के बारे में बताया।ये भी पढ़ें: ''घायल ब्रॉक लैसनर को देख मैंने उनसे बोला था कि जल्द F5 मारकर मैच को खत्म कर दें''MVP ने कहा कि वो WrestleMania के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का होना चाहिए और दोनोंं अपने अपने क्लाइंट को मैनेज करें। एक साइड पॉल हेमन और दूसरी साइड खुद MVP। ये भी पढ़े: Royal Rumble इतिहास में हुए 4 मजाकिया पल जिसे देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हैThe CHO (Chief Hurt Officer) of The Hurt Business, Bobby Lashley with MVP...VS...Brock Lesnar with Paul Heyman https://t.co/0I4xez4cgf— MVP (@The305MVP) January 18, 2021WWE में बॉबी लैश्ले लंबे वक्त से चाहते हैं ब्रॉक लैसनर से मैच बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी WrestleMania 34 के बाद अगली RAW के दौरान की थी। इस ग्रैंड स्टेज शो पर ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराया था और टाइटल को डिफेंड किया था। बॉबी लैश्ले को WWE में एक बढ़िया सुपरस्टार में से एक हैं। हालांकि वो बार बार बोल चुके हैं कि वो सिर्फ WWE में ब्रॉक लैसनर के कारण आए हैं। लैश्ले अपने इंटरव्यू में काफी बार बोल चुके हैं कि वो लैसनर के खिलाफ मुकाबला चाहते हैं लेकिन WWE ने अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया।वो मुझे से भाग रहा है। मैंने जब पहले एंट्री की वो चले गए और जब मैं चला गया तो उन्होंने कमबैक किया। वो पूरी तरह से मेरे से भागते हुए दिखे हैं। मैं शायद सालों पहले उससे मिला था। हम दोनों ने एक दूसरे की लाइन क्रॉस नहीं की है। हालांकि मैं उनके बारे में लंबे वक्त से बात कर रहा हूं। फैंस भी चाहते हैं की हमारा मैच हो लेकिन मैं नहीं जानता की ये कब होगा। Once I’m done taking out this Brock wannabe, as I’ve said for YEARS, I’ll take Lesnar whenever, wherever. https://t.co/lfEp2niOvT— Bobby Lashley (@fightbobby) January 15, 2021बॉबी लैश्ले आज भी उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि उन्हें एक ना एक दिन WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच मिलेगा। ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। WrestleMania 36 में आखिरी बार देखा गया था। खैर, अब देखना होगा कि क्या MVP की बात सच होगी या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।