WWE ने इस समय सुपरस्टार्स को रिलीज कर रेसलिंग वर्ल्ड को चौंकाया हुआ है। 6 सुपरस्टार्स सहित 2 रेफरी को पहले WWE ने एक साथ कुछ दिन पहले निकाल दिया था। अब WWE NXT के वैलवेटीन ड्रीम(Velveteen Dream) को भी रिलीज कर दिया गया है। पहले PWInsider और फाइटफुल की रिपोर्ट में ये बात कही गई थी लेकिन अब डेव मैल्टजर ने भी ये खबर पक्की कर दी है। हालांकि पिछले हफ्ते रॉ(Raw) बैकस्टेज में ड्रीम नजर आए थे।ये भी पढ़ें:3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस को अपने सुपरनैचुरल गिमिक को जारी रखना चाहिए और 2 कारण क्यों जारी नहीं रखना चाहिएWWE ने एक और सुपरस्टार को किया रिलीज23 दिसंबर 2020 को WWE टीवी पर अंतिम बार वैलवेटीन ड्रीम नजर आए थे। WWE NXT के मेन इवेंट में एडम कोल के खिलाफ उनकी हार हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेल के जरिए ड्रीम को ये बात बताई गई कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसके बाद ही इंटरनेट पर उनके रिलीज की तमाम खबरें सामने आ गई थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस ने किया बड़ा दावा, ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद मिलेगी ड्रीम बुकिंगVelveteen Dream has been released by WWE, I'm told— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) May 20, 2021NXT के कई सुपरस्टार्स को हाल ही में रिलीज कर दिया गया है और ड्रीम भी उनकी तरह अब तीस दिन तक किसी अन्य प्रमोशंस में नहीं जा सकते हैं। वैसे ड्रीम जल्द ही किसी अन्य कंपनी में नजर आ सकते हैं। NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ड्रीम हासिल कर चुके हैं। एक साल पहले सभी को लगता था कि ड्रीम आने वाले समय में मेन इवेंट सुपरस्टार बन सकते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका पुश रोक दिया गया था। खैर NXT में ड्रीम ने अच्छा काम किया और वो ट्रिपल एच के भी हमेशा फेवरेट रहे। अब सभी की नजरें ड्रीम पर टिकी हैं और फैंस देखना चाहते हैं कि वो इस कंपनी को ज्वाइन करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने भेजा कड़ा संदेश, जल्द ही दोनों के बीच ऐतिहासिक मैच का होगा ऐलान?As first reported by @SeanRossSapp and @PWInsiderCom, sources confirm to me that Velveteen Dream has been released from WWE.— Ryan Satin (@ryansatin) May 20, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।