WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सिजेरो (Cesaro) को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी खतरनाक मैच हुआ था। मैच के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने सिजेरो के ऊपर भयानक हमला किया था। रॉलिंस ने इससे पहले जरूर रोमन रेंस को घूर कर देखा था। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का इतिहास साथ में सबसे शानदार रहा है। द शील्ड का दोनों हिस्सा थे और पिछले कई सालों में दोनों का कई बार मुकाबला भी हुआ है।ये भी पढ़ें:-WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, फेमस सुपरस्टार लंबे समय के लिए हुआ बाहर, रोमन रेंस के अगले दुश्मन का हुआ खुलासा?WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयानWWE में इस समय ब्लू ब्रांड में इन दोनों के बीच टकराव दिख रहा है और यहां से अब आगे जाकर किसी प्वाइंट पर इनके बीच फिर मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE The Bump के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को लेकर कमेंट किया। इसके अलावा जिमी उसो और रोमन के बीच चल रही टैंशन के बारे में भी बड़ा बयान दिया।ये भी पढ़ें:-7 दिन में WWE चैंपियनशिप हारने वाले दिग्गज ने अपने ऊपर Zombies द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद दिया चौंकाने वाला बयानमुझे फर्क नहीं पड़ता रोमन रेंस कौन है, हेड ऑफ दे टेबल और द ट्राइबल चीफ। रोमन रेंस तुम मेरे भाई हो। तुम रोमन रेंस हो लेकिन जब फेस टू फेस होंगे तो फिर दोनों बराबर हो जाएंगे। मैं तुम्हें मौका देता हूं और तुम अपने परिवार के साथ जो जरूरी है वो कर सकते हो। ये तुम्हारा बिजनेस है। अगर ये फिर दोबारा होता है तो फिर हम मुश्किल में पड़ जाएंगे। वैसे हम दोनों को वर्किंग रिलेशनशिप की जरूरत नहीं है। सभी लोग हमारे इतिहास को जानते हैं और हम दोनों के बीच क्या हुआ है ये भी सभी को पता है।यह भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Hell In a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएTHE KING OF DRIP STYLE!@WWERollins is HERE on #Bump100! pic.twitter.com/m0gcXcB9kw— WWE’s The Bump (@WWETheBump) May 19, 2021पिछले कुछ समय से ब्लू ब्रांड में काफी टैंशन बढ़ गई है और सैथ रॉलिंस भी इसमें शामिल है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस बैकस्टेज में भी टकरा चुके हैं। यहां से एक बात तो तय है कि आने वाले समय में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का मुकाबला जरूर होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।