WWE रॉ के लिए थोड़ा बहुत अच्छी खबर आई है। WWE रॉ की व्यूअरशिप में इस बार थोड़ा सा उछाल आया है। शोबज डेली की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते WWE रॉ की व्यू्अरशिप 1.690 मिलियन रही थी। जब पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.656 मिलियन थी।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे
WWE रॉ का शानदार एपिसोड
WWE रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ अच्छे सैगमेंट और मैच देखने को मिले थे। इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.847 मिलियन रही। ये बहुत ही शानदार था। मिज टीवी के सैगमेंट से इस बार रॉ की शुरूआत हुई थी। मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और न्यू डे इसमें नजर आए थे। मैट रिडल, जैफ हार्डी और इलायस के बीच भी शानदार मुकाबला हुआ था। रिडल ने सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
रॉ की व्यूअरशिप दूसरे घंटे में गिर गई थी। दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.690 मिलियन रही थी। तीसरे घंटे में हमेशा की तरह बुरा हाल रहा लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा बढ़ोत्तरी देखने को मिली। तीसरे घंटे में इस बर की व्यूअरशिप 1.532 मिलियन रही थी। जबकि पिछले हफ्ते ये 1.455 मिलियन थी।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाए
WWE रॉ ने इस हफ्ते ठीक ठाक काम किया है। रिडल ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बड़ी जीत दर्ज करके टीम Raw में सर्वाइवर सीरीज के लिए अपनी जगह बनाई। इसके अलावा शायना बैजलर ने काफी आसानी से लाना को हरा दिया। एजे स्टाइल्स का शानदार सैगमेंट देखने को मिला जहां टीम Raw के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। बॉबी लैश्ले ने काफी आसानी से टाइटस ओ'नील को हराकर अपनी US चैंपियनशिप को डिफेंड किया। असुका को DQ की मदद से नाया जैक्स पर जीत मिली, वहीं 24/7 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले जहां कई सारे सुपरस्टार्स चैंपियन बने। रेट्रीब्यूशन के लीडर अली और रिकोशे ने जबरदस्त मैच दिया। इसके अलावा मेन इवेंट में द मिज़, रैंडी ऑर्टन और जॉन मॉरिसन का सामना ड्रू मैकइंटायर और न्यू डे से देखने को मिला था।
रॉ की व्यूअरशिप का बहुत ही बुरा हाल चल रहा है। स्मैकडाउन की व्यूअरशिप अब सही हो गई है। हमेशा दो मिलियन से पार ये रहती है लेकिन रॉ तीन घंटे होने कोे बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहती