प्रो रेसलिंग केवल इन रिंग एक्शन का ही नाम नहीं है बल्कि सुपरस्टार्स की माइक स्किल्स भी अच्छी होनी जरुरी हैं, क्योंकि माइक स्किल्स अच्छी नहीं होंगी तो किसी भी स्टोरीलाइन को फैंस रोमांच भरी नजरों से देखना बंद कर देंगे। बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि काफी सुपरस्टार्स को उनकी माइक स्किल्स के आधार पर ही पुश दिया जाता है।
अच्छे प्रोमो यानी अच्छी स्टोरीलाइन और इससे कंपनी को मुनाफा भी अधिक होता है। आमतौर पर किसी भी रेसलर की प्रोमो स्क्रिप्ट को डब्लू डब्लू ई (WWE) की क्रिएटिव टीम द्वारा मंजूरी मिलना जरुरी होता है।
इससे अलग कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने बिना किसी स्क्रिप्ट के प्रोमो देने की मंजूरी दी हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने WWE में अनस्क्रिप्टेड प्रोमो दिए हो।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में पुरुष रेसलर्स ने महिला रेसलर्स पर हमला किया
# केविन ओवेंस
केविन ओवेंस का मेन रोस्टर डेब्यू साल 2015 में हुआ था और तभी से वो अच्छे प्रोमो देने के साथ अच्छे मैच भी लड़ते आए हैं। पिछले कुछ महीनों में WWE ने उन्हें इस दौर का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाने का भी प्रयास किया था जिसे फैंस का बहुत प्यार मिला।
ओवेंस चाहे हील किरदार में हो या बेबीफेस किरदार में, उन्हें क्राउड के साथ खुद को कनेक्ट करना बेहद अच्छे ढंग से आता है। शेन मैकमैहन के साथ फ्यूड को दिलचस्प बनाने में ओवेंस के प्रोमोज़ का भी बहुत बड़ा योगदान रहा था।
शेन के साथ दुश्मनी के दौरान ही एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE ने इस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर भरोसा जताते हुए अनस्क्रिप्टेड प्रोमो देने की इजाजत दे दी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं